पूरी हो चुकी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो चुकी है। इसमें विभिन्न विषयों और वर्ग में प्रवेश लेने के लिए एक लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले मेरिट लिस्ट गुरुवार शाम को आनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से Cut Off List जारी नहीं हो सकी। इसके बाद शु्क्रवार शाम को इसे जारी किया गया।
इन डाॅक्यूमेंट के साथ काॅलेज जाएं Admission लेने अगर आपका नाम कटआफ लिस्ट में आ जाता है तो आपको तीन दिन के भीतर यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित किए गए काॅलेज में प्रवेश लेना होगा। यदि तीन दिन के भीतर छात्र प्रवेश नहीं लेता है तो उसका एडमिशन निरस्त कर दूसरे छात्र को मौका दिया जाएगा। छात्र को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ में ले जाने होंगे-
– हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट व प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ फोटो काॅपी – आधार कार्ड की फोटो काॅपी – माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मूल काॅपी – टीसी की मूल काॅपी के साथ फोटो काॅपी
– तीन फोटो – स्वास्थ प्रमाण पत्र – पूर्व विद्यालय द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र – अगर आप किसी आरक्षण की श्रेणी में आते हैं तो उसके सर्टिफिकेट के साथ छायाप्रति भी साथ लेकर जाएं
– निर्बल आय वर्ग में आते हैं तो सर्टिफिकेट की एक कॉपी
कम रजिस्ट्रेशन काॅलेजों के सामने चुनौती विश्वविद्यालय में इस बार सीट के मुकाबले रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं। एडेड कॉलेजों में रेगुलर कोर्स में तो रजिस्ट्रेशन की स्थिति ठीक है, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। कई कॉलेज ऐसे हैं, जिसमें एक से दो छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन कम होते देख विश्वविद्यालय पहले दो बार इसकी तारीख बढ़ा चुका है। चौधरी चरण सिंह की एडमिशन सेल की कोर्डिनेटर डाॅ. वाई विमला ने बताया कि दस प्रतिशत आरक्षण वाली सीटों का निर्धारण गुरुवार शाम तक नहीं हो पाया था। इस वजह से मेरिट नहीं जारी हो पाई थी।