CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली लिस्ट, बीकॉम की कट ऑफ सबसे ज्यादा
22 जून 2019 से शुरू हो गई चौधरी चरण सिंह यूनविर्सिटी (CCSU) की एडमिशन प्रक्रिया
CCSU की स्नातक की पहली Cutt Off List में बीकॉम (B.Com) की कटऑफ 81.8%
27 जून 2019 को जारी की जाएगी CCSU की तरफ से दूसरी मेरिट लिस्ट
CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली लिस्ट, बीकॉम की कट ऑफ सबसे ज्यादा
गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह यूनविर्सिटी (CCSU) की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम को विश्वविद्यालय की ओर से 2019-20 सत्र के लिए Merit List जारी कर दी गई। शुक्रवार को ग्रेजुएशन की Cutt Off List जारी की गई। अब शनिवार से एडमिशन (Admission) प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
26 जून तक ले सकेंगे एडशिमन ccsu की स्नातक की पहली Cutt Off List में बीकॉम की कट ऑफ सबसे अधिक रही है। यूनिवर्सिटी की आेर से जारी लिस्ट में बीकॉम (B.Com) की कटऑफ 81.8 फीसदी है। बीएससी गणित (BSc Maths) की मेरिट 78.6 फीसदी तक गई है। पहली मेरिट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, वे 26 जून तक दिए गए कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। 27 जून 2019 को CCSU की तरफ से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
नोट: प्रवेश संबंधी कोई प्रश्न हो तो वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ पर दिए हेल्प लाइन नंबरों 01212600528 / 29 / 30 / 32 / 35 अथवा ccsu@helpenable.com पर सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक संपर्क कर सकते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर
Hindi News / Meerut / CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली लिस्ट, बीकॉम की कट ऑफ सबसे ज्यादा