scriptCCS University Meerut: अब स्टूडेंट्स को DU जाने की जरूरत नहीं, यहां शुरू होने जा रहे हैं ये पाठ्यक्रम | CCS University Meerut started new graduate honers courses | Patrika News
मेरठ

CCS University Meerut: अब स्टूडेंट्स को DU जाने की जरूरत नहीं, यहां शुरू होने जा रहे हैं ये पाठ्यक्रम

खास बातें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में नए पाठ्यक्रमों पर लगने जा रही है मुहर
कई पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को जाना पड़ता था दिल्ली
विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक 16 अगस्त को होगी आयोजित

मेरठAug 09, 2019 / 09:20 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। वेस्ट यूपी के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं, उन्हें अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का रुख करना पड़ता था, अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जल्दी ही कुछ विशेष पाठ्यक्रम मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में शुरू होने जा रहे हैं। इसकी काफी डिमांड भी रही है। अब यहां के छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय से ही अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः मौत से पहले जान बचाने की गुहार लगाता रहा रितिक, नहीं पसीजा किसी का दिल, फिर हत्यारोपी भी तमंचा लेकर पहुंच गया थाने

बीए हिन्दी ऑनर्स कोर्स शुरू हो रहा

विश्वविद्यालय के सूत्रों की मानें तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीए हिन्दी ऑनर्स पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले इस पाठ्यक्रम को करने के लिए छात्र-छात्राओं को दिल्ली विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो वाई विमला ने बताया कि बीए हिन्दी ऑनर्स कोर्स पर फैसला 16 अगस्त को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस पर निर्णय होने के बाद इसी सत्र से छात्र-छात्राएं कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः हाइकोर्ट की फटकार के बाद एमडीए ने लिया एक्शन तो मंडप स्वामियों ने किया घेराव

अगले शैक्षिक सत्र में ये पाठ्यक्रम

विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय कैंपस में 2020-21 शैक्षिक सत्र में बीए-जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन ऑनर्स कार्स शुरू होगा। अभी तक यह कोर्स देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में ही चल रहे हैं। विश्वविद्यालय इस कोर्स को लेकर पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। सीसीएसयू कैंपस में जहां तक ऑनर्स कोर्स की बात करें तो इस समय यहां बीएससी कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स, बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और बीए इकोनोमिक्स ऑनर्स कोर्स चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Sushma Swaraj ने पार्टी कार्यकर्ताआें में भरा था एेसा जोश कि इन्हें याद आ रहे हैं वे शब्द

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी सत्र से

इस बार विश्वविद्यालय के दो कालेजों में इसी सत्र से दो नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। इनमें आरजी पीजी कालेज में बीवॉक और मेरठ कालेज में पांच वर्षीय बीकॉम एलएलबी कोर्स में इसी शैक्षिक सत्र से छात्र-छात्राएं प्रवेश पा सकते हैं। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। इन सभी कोर्सों के शुरू होने के बाद छात्र-छात्राओं को दिल्ली या अन्य किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / CCS University Meerut: अब स्टूडेंट्स को DU जाने की जरूरत नहीं, यहां शुरू होने जा रहे हैं ये पाठ्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो