scriptसोतीगंज रैकेट के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज होगा केस, स्पेयर ऑटोमोबाइल पार्ट्स के अवैध व्यापार का था अड्डा | Case will be registered under gangster act on 25 kabadies in sotiganj | Patrika News
मेरठ

सोतीगंज रैकेट के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज होगा केस, स्पेयर ऑटोमोबाइल पार्ट्स के अवैध व्यापार का था अड्डा

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने लगभग छह महीने की लंबी जांच पूरी कर ली है, जिसमें कई व्यापारी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

मेरठDec 21, 2021 / 03:39 pm

Nitish Pandey

sotiganj_market.jpg
मेरठ. सोतीगंज में कार तोड़कर ऑटो के कलपुर्जे चोरी करने वाले 25 अन्य आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मेरठ पुलिस ने सोतीगंज रैकेट का भंडाफोड़ किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए शाहजहांपुर में ‘बाजार पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार की साहसिक कार्रवाई’ पर टिप्पणी की थी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने लगभग छह महीने की लंबी जांच पूरी कर ली है, जिसमें कई व्यापारी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। सोतीगंज में कई व्यापारी ऐसे हैं जिन पर पहले से ही 25 से 30 पुलिस मामले हैं। इन मामलों में चोरी, डकैती, धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास के आरोप शामिल हैं। हम दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें

खुले नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, छात्र और छात्रा की मौत

50 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क

पुलिस संदिग्ध व्यापारियों की सूची तैयार कर रही है, उनके विवरण की पुष्टि कर रही है और उनकी संपत्तियों और सोशल नेटवर्क की जांच कर रही है। बता दें कि व्यापारी हाजी गल्ला, इकबाल कबड्डी, मन्नू कबड्डी और जीशान समेत इन व्यापारियों की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। सोतीगंज बाजार जिसमें 300 से अधिक दुकानें हैं और लगभग 1,000 लोग कार्यरत हैं।
स्पेयर ऑटोमोबाइल पार्ट्स के अवैध व्यापार का बड़ा केंद्र था सोतीगंज

सोतीगंज बाजार भारत में स्पेयर ऑटोमोबाइल पार्ट्स के अवैध व्यापार के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। बाजार को उस स्थान के रूप में जाना जाता है, जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से चोरी की गई कारों और बाइक सहित वाहनों को नष्ट करने के लिए लाया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि अत्यधिक कुशल मैकेनिक केवल 15 मिनट में एक मोटरसाइकिल और एक घंटे से भी कम समय में एक कार को पूरी तरह से नष्ट कर सकते हैं।

Hindi News / Meerut / सोतीगंज रैकेट के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज होगा केस, स्पेयर ऑटोमोबाइल पार्ट्स के अवैध व्यापार का था अड्डा

ट्रेंडिंग वीडियो