यह भी पढ़ेंः
300 करोड़ के घोटाले में आवास विकास परिषद के पूर्व उप आयुक्त गिरफ्तार, मेरठ पुलिस ने लखनऊ से दबोचा नौचंदी थाना क्षेत्र में शनिवार की सरे शाम कुछ युवकों ने कार सवार दो दोस्तों पर गोलियां बरसा दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम करीब साढ़े आठ बजे कार सवार दो युवक शास्त्रीनगर सेक्टर तीन स्थित मकबरे के पास पहुंचे। उनको किसी ने फोन कर बुलाया था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ और युवक उनके पास आए और कार से उतरकर सभी युवक बात करने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच अचानक युवकों ने कार सवार दोनों युवकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं दोनों युवकों के गर्दन से ऊपर के हिस्से में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गए। उधर हमलावर युवक भी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः
यहां बारिश के साथ पड़ेंगे आेले, स्कूलों की इतने दिन की हो सकती हैं छुट्टियां जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के जेब से मिले मोबाइल में दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल की गई तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे बदहवास परिजनों ने एक युवक की पहचान अभिषेक पुत्र सुदेशपाल निवासी गंगानगर मोहित पुत्र हरकेश सिंह निवासी शहजादपुर इंचौली के रूप में की। अभिषेक के भाई हिमांशु ने बताया कि अभिषेक अपने घर पर था। इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह कुछ देर बाद आने की बात कहकर घर से निकला था। वहीं हमले के पीछे अंकुर और मिंटू नाम के दो युवकों का नाम सामने आ रहा है। घटना के बाद एसपी सिटी रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइन रामअरज और क्राइम ब्रांच की टीम भी अस्पताल पहुंची। एसपी ने बताया घायल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, घटना की जांच जारी है। उधर हमले में घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी है।