हिंसा और बवाल को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश इस दौरान जब उनसे बुलंदशहर में हुए बवाल के बारे में बात की गई तो उन्होंने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पूरी घटना कानून व्यवस्था में कमी के कारण घटी है। मीडिया के बयानों से बचते हुए उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं पूरे मामले में कानून व्यवस्था की बहुत बड़ी चूक रही है, जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि पुलिस के एक इंस्पेक्टर की बवाल में मौत हुई है। वहीं उन्होंने दो अन्य युवकों को भी गोली लगने की बात स्वीकारी है। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि गोली में इंस्पेक्टर के अलावा एक अन्य छात्र की भी मौत हुई है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये कानून-व्यवस्था में खामी के कारण हुआ है, जिसका उन्हें दुख है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ को कानून-व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेनी चाहिए थी। भीड़ के उग्र होने के कारण ही ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है।