यह भी पढ़ेंः अयोध्या फैसले को लेकर मुस्लिम नेताओं ने पुलिस अफसरों को दिलाया भरोसा, कही ये बड़ी बात खरखौदा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के मुजम्मिल ने थाने में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान के खिलाफ जानलेवा हमला और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुजम्मिल का आरोप है कि हापुड़ रोड स्थित ढिकौली गांव में उनकी 4050 मीटर जमीन थी। 2002 में उनकी मां मीरा उर्फ मीजा की मौत के बाद यह जमीन मुजम्मिल और उसके भाई यामीन, मुस्तकीम व नवाब के नाम चढ़ गई। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने धोखााधड़ी करके इस जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। मुजम्मिल का आरोप है कि याकूब और इमरान ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दिवाली त्योहार पर पुलिस कानून व्यवस्था में लगी हुई थी। ऐसे में इस मुकदमे की विवेचना रुक गई थी, लेकिन त्योहारों के बाद दोनों की गिरफ्तारी संभव है।