सरधना के मोहल्ला खटिकान में रहने वाला जैकी उर्फ पटवारी के पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। युवती के परिवार के विरोध करने के बाद भी जैकी ने युवती ने प्रेम विवाह कर लिया। उसके बाद सामने वाले घर में ही युवती के साथ जैकी रहने लगा। युवती के परिजनों का कहना है कि अक्सर जैकी का परिवार उन पर कमेंट करता था। इसी से क्षुब्ध होकर युवती के भाइयों अंशु और सागर खटीक ने बहन के पति जैकी उर्फ पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़े : High Alert In Meerut Zone : दिल्ली और हरिद्वार में हिंसा के बाद मेरठ सहित पश्चिम उप्र में हाई अलर्ट गोली मारने के बाद हत्यारोपी भाइयों ने जैकी की बलकटी से गर्दन काट दी। मौके पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों हत्यारोपी युवको केा गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किया असलाह रामद किया है। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल लगा दिया है। मृत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।