थाना रोहटा क्षेत्र के गांव निवासी आशीष ने बताया कि गत छह अप्रैल को उसकी शादी नैनीताल हल्द्वानी निवासी सीमा पुत्री नत्थू सिंह से हुई थी। सात तारीख को वह दुल्हन को विदा कराकर घर ले आए। सुहागरात पर घर में ढोलक बजी और महिलाओं ने शादी के गीत गाए।
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, इस हालत में मिले युगल, देखें वीडियो
इसके बाद सुहागरात की सुबह चार बजे जब घर के सब लोग सो रहे थे। तभी उसकी पत्नी लापता हो गई। उसने पत्नी को पूरे घर में तलाश किया। परिवार के अन्य लोगों से जानकारी की तो उनको कुछ पता नहीं था। पत्नी को मोबाइल फोन किया तो वह बंद आ रहा था।सुबह पीड़ित परिवार ने जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो लुटेरी दुल्हन पल्सर सवार युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे करीब 57 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गई।