scriptTB Free India Campaign : टीबी मरीजों की देखभाल करेंगे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने गोद लिए 20 क्षय रोगी | BJP workers adopted 20 TB patients in Meerut Medical | Patrika News
मेरठ

TB Free India Campaign : टीबी मरीजों की देखभाल करेंगे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने गोद लिए 20 क्षय रोगी

TB Free India Campaign in Meerut आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के क्षय एवम वक्ष रोग विभाग तथा भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त कार्यक्रम में 20 क्षय रोगियों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोंद लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सोमेंद्र तोमर माननीय मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार ने की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम तथा विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे।

मेरठSep 30, 2022 / 04:12 pm

Kamta Tripathi

TB Free India Campaign : टीबी मरीजों की देखभाल करेंगे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने गोद लिए 20 क्षय रोगी

TB Free India Campaign : टीबी मरीजों की देखभाल करेंगे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने गोद लिए 20 क्षय रोगी

TB Free India Campaign in Meerut प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं में से एक टीबी मुक्त भारत अभियान को बल देते हुए उनके दिये हुए नारे टीबी हारेगा देश जीतेगा को अंगीकार करने के लिए अभियान में सार्थक प्रयास करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज 20 टीबी के मरीजों को गोद लिया। मेडिकल कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने प्रधानमंत्री का क्षय मुक्त भारत अभियान प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए उनकी सराहना की एवम आभार व्यक्त किया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा की भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीबी के मरीजों के लिए निशुल्क दवा उपलब्ध है तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रत्येक टीबी के मरीज को प्रतिमाह 500 रुपये मरीज के खाते में उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे वह पोषक खाद्य पदार्थ का सेवन कर सके। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें भुना चना डालें सोयाबीन सत्तू दलिया मूंगफली आदि होंगे।

यह भी पढ़ें

Sugarcane Crushing Season 2022-23 : मेरठ चीनी मिलों को डीएम के सख्त निर्देश, समय से शुरू करें पेराई सत्र


मेडिकल कॉलेज के क्षय एवं वक्ष रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संतोष मित्तल ने बताया की कुपोषण से ग्रसित टीबी के मरीजों को स्वस्थ होने में बहुत समय लग जाता है यदि वह पोषक खाद्य पदार्थ के साथ नियमित रूप से 6 माह तक दवा का सेवन करें तो शीघ्र ही स्वस्थ हो सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 आरसी गुप्ता ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज हुए टीबी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य ने बताया की मेडिकल कॉलेज के 20 क्षय रोगियों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोद लिया गया है।

यह भी पढ़ें

Vishwakarma Shram Samman : भाजपा सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान से सम्मानित करेगी विभिन्न विधाओं के शिल्पकार

मरीजों को प्रोटीन युक्त कच्चे खाद्य पदार्थ के पैकेट उपलब्ध कराये गये जिसमें भुना चना, दालें सोयाबीन की बड़ी, सत्तू, दलिया, मूंगफली आदि थे। मरीज हित में इस तरह के सार्थक प्रयास से ही हम टी बी पर विजय हासिल कर सकते हैं। सभी टी बी के मरीजों से आशा करता हूँ कि वो नियमित रूप से क्षय एवम वक्ष रोग विभाग में दिखाएं तथा उपलब्ध निःशुल्क दवाओं का 6 माह तक नियमित सेवन करें तथा प्रोटीन युक्त पोषक खाद्य पदार्थ का भी सेवन करते रहें जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सके और अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ0 केएन तिवारी, डॉक्टर ज्ञानेश्वर टांक, डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ0 विदित दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / TB Free India Campaign : टीबी मरीजों की देखभाल करेंगे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने गोद लिए 20 क्षय रोगी

ट्रेंडिंग वीडियो