इस दौरान राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा की भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीबी के मरीजों के लिए निशुल्क दवा उपलब्ध है तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रत्येक टीबी के मरीज को प्रतिमाह 500 रुपये मरीज के खाते में उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे वह पोषक खाद्य पदार्थ का सेवन कर सके। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें भुना चना डालें सोयाबीन सत्तू दलिया मूंगफली आदि होंगे।
Sugarcane Crushing Season 2022-23 : मेरठ चीनी मिलों को डीएम के सख्त निर्देश, समय से शुरू करें पेराई सत्र
मेडिकल कॉलेज के क्षय एवं वक्ष रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संतोष मित्तल ने बताया की कुपोषण से ग्रसित टीबी के मरीजों को स्वस्थ होने में बहुत समय लग जाता है यदि वह पोषक खाद्य पदार्थ के साथ नियमित रूप से 6 माह तक दवा का सेवन करें तो शीघ्र ही स्वस्थ हो सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 आरसी गुप्ता ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज हुए टीबी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य ने बताया की मेडिकल कॉलेज के 20 क्षय रोगियों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोद लिया गया है।