scriptमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोक सभा चुनाव के लिए लिया यह संकल्प, कही यह बड़ी बात | bjp state Working Committee meeting in meerut cm yogi adityanath said | Patrika News
मेरठ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोक सभा चुनाव के लिए लिया यह संकल्प, कही यह बड़ी बात

भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन का दूसरा सत्र
 

मेरठAug 11, 2018 / 08:14 pm

sanjay sharma

meerut

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोक सभा चुनाव के लिए लिया यह संकल्प, कही यह बड़ी बात

मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाइवे बाइपास पर सुभारती विश्वविद्यालय के आॅडीटोरियम में दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन दूसरे सत्र के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 कर्इ मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है। एक तो इलाहाबाद में कुंभ है आैर दूसरे लोकतंत्र का कुंभ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का कुंभ हम ही जीतेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि 73+ का संकल्प लें, ताकि अगली बार भी नरेंद्र मोदी जी की देश में सरकार बने।
यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने कहा- 2019 चुनाव की जीत का हाइवे उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है, इसलिए तैयार रहिए

प्रदेश में अराजकता खत्म हुर्इ है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का वातावरण बदला है, व्यापारी सुशासन चाहता है आैर वह उसे मिल रहा है। प्रदेश में अराजकता खत्म हुर्इ।उन्होंने कहा कि पर्व आैर त्योहारों पर प्रतिबंध नहीं लगा करते, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं कांवड़ यात्रा। कर्इ लोगों ने कहा कि डीजे आदि पर प्रतिबंध लगाने के लिए काफी कहा, लेकिन मैंने कोर्इ प्रतिबंध नहीं लगने दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों विकास की कर्इ योजनाआें को शुरू किया है, यहां का वातावरण बदला है आैर उद्यमी प्रदेश में निवेश करने लगे हैं।
यह भी देखेंः प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का पहला सत्र शुरू, एेसे होगा राजनाथ, योगी आैर शाह का स्वागत

कुछ जिलों को ही मिलती थी पूरी बिजली

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बिजली आपूर्ति मिलने में भी भेदभाव रखा जाता था। तीन-चार जिलों को पूरी बिजली आैर अन्य बाकी जिलों को कम बिजली दी जाती थी। प्रदेश में बिजली के इस भेदभाव को उन्होंने खत्म किया हैै। उन्होंने कहा कि अगले 2019 चुनाव में 73+ का संकल्प लें। दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शनिवार की रात मुख्यमंत्री यहीं विश्राम करेंगे। रविवार दोपहर को बैठक का समापन होगा। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।

Hindi News / Meerut / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोक सभा चुनाव के लिए लिया यह संकल्प, कही यह बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो