scriptभाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम पर 43 लाख की ठगी का आरोप लगाने वाला मुकरा | BJP MLA Msangeet som gets big relief in 43 lakhs bribery case | Patrika News
मेरठ

भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम पर 43 लाख की ठगी का आरोप लगाने वाला मुकरा

पुलिस ने भी संगीत सोम के खिलाफ रोकी जांच

मेरठJun 13, 2018 / 12:36 pm

Iftekhar

sangeet som

भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम पर 43 लाख की ठगी का आरोप लगाने वाला मुकरा

मेरठ. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी सरधना विधायक संगीत सोम पर ठगी के आरोप लगाने वाले संजय प्रधान अब अपने बयान से मुकर गए हैं। संजय प्रधान का कहना है कि उन्हें कुछ गलतफहमी हो गयी थी। इसी वजह से ऐसा हुआ था, लेकिन अब उनका विधायक संगीत सोम से कोई विवाद नहीं है । एसएसपी को की गयी शिकायत भी उन्होंने वापिस ले ली है । मामले में संजय प्रधान के पिता का कहना है कि संगीत सोम और संजय प्रधान दोनों उनके ही बेटे हैं जो विवाद हुआ था, उसे आपस में सुलझा लिया गया है। अब दोनों ही मिल कर पार्टी के लिए काम करेंगे ।

यह भी पढ़ेंः बेटे और भांजे के साथ होंडा सिटी से ससुराल जा रहे युवक का हो गया ऐसा हाल कि देखने वाले भी रोने लगे

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भाजपा नेता और ठेकेदारी का काम करने वाले संजय प्रधान ने एसएसपी के पास जाकर ये आरोप लगाया था कि विधायक संगीत सोम ने ठेकेदारी का काम दिलाने के एवज में उनसे 43 लाख रुपये लिए थे। उसके बाद न तो उन्हें काम मिला और न ही अब पैसा वापिस मिल रहा है। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए थे ।

वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा के विधायक संगीत सोम का कहना है कि जब उन्हें अपने ऊपर लगे आरोप की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खुद मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। अब अगर खुद संजय अपनी शिकायत वापिस ले रहे हैं तो ये अच्छा है लेकिन उन्हें अपने ऊपर आरोप लगा हुआ था लेकिन वो बेदाग साबित हुए इसकी उन्हें ख़ुशी है । अधिकारियों का भी इस मामले में यही कहना है कि जो शिकायतकर्ता है, जब वही अपनी बातों से मुकर रहा है तो फिर आगे की कार्रवाई का तो मतलब ही नहीं उठता है।

नोएडा में बड़ा हमलाः ब्लेड और चाकू से वार कर आधा दर्जन लोगों को किया गया घायल

हालांकि, विधायक संगीत सोम इस मामले में पूरी तरह से अपने बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने दबी जुबान में यह भी कहा कि पुलिस का काम पुलिस करेगी और साथ ही वह यह भी इशारा दे रहे हैं कि यह कहीं ना कहीं उनकी छवि खराब करने का भी मकसद हो सकता है, लेकिन इस बात पर जब पत्रिका संवाददाता ने पूछा तो कुछ भी साफ साफ बोलने से मना कर दिया, लेकिन इशारों-इशारों में यह बात भी कह दी कि कहीं ना कहीं यह पूरा मामला किसी राजनीति से जरूर प्रेरित था।

Hindi News / Meerut / भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम पर 43 लाख की ठगी का आरोप लगाने वाला मुकरा

ट्रेंडिंग वीडियो