यह भी पढ़ें-
ये 5 क्रिकेटर्स हादसे में बचे थे बाल-बाल, किस्मत नहीं देती साथ तो जा सकती थी जान क्रिकेट जगत मेरठ का नाम चमका रहे भुवनेश्वर इस समय श्रीलंका के दौरे पर हैं। उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा से ही रोमांचक होता है। पाकिस्तान से मैच खेलने पर हमेशा दबाव होता है। निश्चित तौर पर बेहद कड़ा और रोमांचक मैच होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। क्योंकि उससे पहले काफी क्रिकेट खेलना है। श्रीलंका के बाद इंग्लैंड और फिर आईपीएल इसके बाद विश्व कप होगा। भुवी ने कहा कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम टी-20 विश्व कप के बारे सोचेंगे।
टेस्ट में वापसी को बेताब भुवी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को प्राथमिकता देते हैं। अब वह एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी काफी कमी महसूस हुई। इस पर उनका कहना है कि मेरे लिए कोई प्राथमिकता नहीं है, चाहे वह लाल गेंद क्रिकेट हो या सफेद का। अगर वह लाल गेंद के लिए चयनित होते हैं तो टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं तो निश्चित तौर पर योगदान देने का प्रयास करेंगे।