यह भी कहेंः
Year 2020: नए साल के स्वागत पर अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही मनेगा जश्न IPL- 2020 प्रतियोगिता 29 मार्च से शुरू हो रही है, जबकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में शुरू होगा। भुवनेश्वर के लिए ये दोनों ही प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। भुवनेश्वर अपनी बीमारी की हालांकि पुष्टि कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार मीडियो को खुलकर नहीं बता सकते। माना जा रहा है उन्हें इलाज और आराम के लिए कुछ महीने की जरूर होगी। कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि भुवनेश्वर से उनकी बात हुई है, वह अपनी बीमारी को लेकर चिंतित नहीं है। आईपीएल, टी-20 वर्ल्ड कप या अन्य कोई सीरीज खेलने से पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा। कोच ने कहा कि भुवनेश्वर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बिल्कुल फिट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम भुवनेश्वर कुमार का कॅरियर टेस्ट मैच- 21, रन बनाए- 552, विकेट- 63 वनडे मैच- 114, रन बनाए- 526, विकेट- 132 टी-20 मैच- 43, रन बनाए- 23 रन, विकेट- 41