scriptअखिलेश के इस खास सिपाही ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का लगाया आरोप, कही ये बड़ी बात | Atul Pradhan allegation fake cases against SP workers | Patrika News
मेरठ

अखिलेश के इस खास सिपाही ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का लगाया आरोप, कही ये बड़ी बात

खास बातें

सपा नेता अतुल प्रधान ने कमिश्नर से की मांग और दिया ज्ञापन
सपाइयों पर दर्ज कराए मुकदमों की निष्पक्षता से जांच की मांग

मेरठAug 31, 2019 / 03:49 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सरधना विधान सभा क्षेत्र में भाजपा संगीत सोम और सपा नेता अतुल प्रधान के बीच छत्तीस का आंकड़ा जगजाहिर है। इसलिए यहां की राजनीति में हमेशा गर्माहट रहती है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास सिपाही माने जाने वाले पार्टी नेता अतुल प्रधान ने सरधना विधान सभा क्षेत्र में सपाइयों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में हुए पुलिस एनकाउंटर पर सवाल, शासन तक पहुंचा मामला, महकमे में हड़कंप

कमिश्नर से निष्पक्ष जांच की मांग

सपा नेता अतुल प्रधान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम से मुलाकात की। अतुल प्रधान ने आरोप लगाया कि सरधना विधान सभा क्षेत्र में द्वेष भावना के कारण सपा कार्यकर्ताओं और उम्रदराज लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कमिश्नर से सपाइयों के खिलाफ दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमों की निष्पक्षता के साथ जांच कराने की मांग की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।
यह भी पढ़ेंः भीम आर्मी ने सरकार पर लगाए आरोप, मांगें पूरी नहीं होने पर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

कमिश्नर ने दिया आश्वासन

कमिश्नर ने सपा नेता को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सही लोगों को इसमें फंसने नहीं दिया जाएगा। अतुल प्रधान के साथ मिलने वालों में अंशुल गुर्जर, वैभव त्यागी, अमित सिवाच, राजदीप, शोएब रिजवी, नीतू राना, मनोज ठाकुर शामिल रहे। अतुल प्रधान ने कहा है कि अगर उनकी मांग पर निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो वे आंदोलन शुरू करेंगे।

Hindi News / Meerut / अखिलेश के इस खास सिपाही ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का लगाया आरोप, कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो