यह भी पढ़ेंः
VIDEO: हाइवे पर उमड़ा आस्था का सैलाब, माहौल हुआ केसरिया शिविर के सामने सड़क पर सोए थे दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक होटल के पास शनिवार देर रात कांवड़ शिविर के सामने गाजियाबाद के बम्हैटा गांव से 25 पुरुष और तीन महिला कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से कांवड़ लेकर वहां पहुंचा और आराम करने लगा। इस दल के साथ डीजे और विशाल कांवड़ भी साथ में थी। दल ने होटल के पास लगे कांवड़ शिविर पर रात्रि विश्राम का निर्णय लिया। शिविर के सामने सड़क पर सभी सो गए। जबकि एक कांवड़िया रात में पहरे पर था। बताया गया कि तभी चार-पांच युवक आए और सो रही एक महिला कांवड़िये को उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे।
यह भी पढ़ेंः
भाजपा के फायरब्रांड विधायक ने आजम खान को लेकर दिया विवादित बयान, देखें वीडियो महिला कांवड़िये ने मचा दिया शोर महिला कांवड़िये ने शोर मचाया तो कांवड़िये ने सीटी बजा दी। अन्य कांवड़िये जाग गए। मौका पाकर संदिग्ध युवक डिवाइडर कूदकर मोहकमपुर की ओर भाग निकले। सूचना पर महिला सिपाही और पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े। भीड़ के साथ पुलिस ने मोहकमपुर तक युवकों का पीछा किया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। मौके पर महिला सिपाही तैनात कर दी गई। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी रघुराज सिंह के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपियाें का कहीं पता नहीं चला।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..