यह भी पढ़ें-
पंचायत चुनाव में लगे सरकारी कर्मचारी ले रहे रिश्वत, वीडियो वायरल किसके हिस्से में क्या आया असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पश्चिम में तो ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी, कृष्णा पटेल की अपना दल (कमेरावादी) और अन्य पार्टियां पूर्वांचल व मध्य यूपी में अपनी ताकत दिखाएंगे। मोर्चा में सीटों के बंटवारे का फार्मूला यह है कि जिस दल का जो नेता लंबे समय से क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रहा है और जातीय समीकरण उसके पक्ष में है उसे ही टिकट दिया जाएगा। यदि सीट आरक्षित हो गई है तो उक्त नेता को ही यह अधिकार होगा कि वह अपनी पसंद के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाए।
2000 से अधिक सीटों पर होंगे मोर्चा के प्रत्याशी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष विधायक ओमप्रकाश राजभर को मोर्चा संयोजक बनाया गया है। ‘पत्रिका’ संवाददाता से ओमप्रकाश राजभर की बातचीत के मुताबिक मोर्चा जिला पंचायत सदस्य के 2000 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भासपा, एआईएमआईएम को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि सूची दो दिनों के अंदर घोषित कर दी जाएगी। जहां पर भी जिस दल के पास मजबूत प्रत्याशी है उसे मौका दिया जाएगा।
पश्चिम के साथ पूरब में भी ओवैसी दिखाएंगे दमखम ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, कन्नौज, आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर आदि जिलों के साथ ही पूर्वांचल में आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच तथा अन्य जिलों में भी चुनाव मैदान में होंगे। ओम प्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल तथा अन्य सहयोगी दल पूर्वांचल और मध्य यूपी की सीटों पर अधिक प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। पश्चिम में भी इन दलों के प्रत्याशी होंगे, लेकिन संख्या कम होगी।