scriptइस लड़की को दिल दे बैठा था असद, अतीक के हां बोलते ही गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया था | Asad ahmad encounter was in love with his aunt Ayesha Noori daughter | Patrika News
मेरठ

इस लड़की को दिल दे बैठा था असद, अतीक के हां बोलते ही गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया था

असद अहमद अपनी होने वाली पत्नी से रोज रोज कई घंटे बात किया करता था। असद अधिकतर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए मंतशा से बात करता था। मरने से पहले कही थी दिल की बात…

मेरठApr 15, 2023 / 02:09 pm

Krishna Pandey

atiq_ahmad.jpg
अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। असद का शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। वहीं, मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में शूटर गुलाम हसन को दफनाया गया।
फरारी के दौरान असद और मंतशा के बीच बढ़ी नजदीकी

मेरठ में 2021 में भी असद ने अपनी बुआ नूरी के घर फरारी काटी थी। इसी बीच असद की नजदीकियां बुआ की लड़की मंतशा से हो गई थी।
असद और मंतशा दोनों काफी नजदीक आ गए थे। अतीक से जेल में मिलने के लिए मेरठ निवासी उसका बहनोई अखलाक जाया करता था।

अखलाक ने जेल में अतीक से किया था असद और मंतशा की नजदीकी का जिक्र
अतीक से मिलने जेल गए, अखलाक ने असद और मंतशा की नजदीकी का जिक्र किया था। इसके बाद अतीक अहमद और अखलाक, असद और मंतशा के निकाह करने की बात पर सहमत हो गए थे।
जेल से लौटकर अखलाक ने जब ये बात अपनी बेटी मंतशा को बताई तो बहुत खुश हुई थी। मंतशा ने निकाह की बात असद को भी बताई। इसके बाद असद मेरठ आया था और मंतशा को घुमाने के लिए भी ले गया था।
वहीं पुलिस की माने तो असद फरारी के दौरान अपनी मंगेतर मंतशा के संपर्क में रहा।
असद अपनी मंगेतर मंतशा से रोज कई घंटे बात किया करता था। असद अपनी मंगेतर मंतशा से इंटरनेट पर बात करता था। जिसके कारण दोनों पकड़ में नहीं आते थे। असद अधिकतर वाटसएप कॉलिग के जरिए मंतशा से बात करता था।
बताया जाता है कि जिस दिन असद का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया, उससे एक दिन पहले रात में असद ने अपनी मंगेतर मंतशा से कई घंटे इंटरनेट पर बात की थी।
पुलिस की छानबीन में ये भी सामने आया कि जब रात अधिक होने लगी और असद को नींद आने लगी तो उसने मंतशा से गुड नाइट कहकर फोन कॉल्स को काट दिया।

सूत्रों के मुताबिक यहीं से असद की उल्टी गिनती शुरु हुई। जो गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर के रूप में समाप्त हुई।

उमेश मलिक हत्याकांड अतीक पर पड़ गया भारी
प्रयागराज में फरवरी में हुए उमेश मलिक हत्याकांड ने अतीक परिवार को पूरी तरह से हिला दिया। अतीक अहमद ने उमेश मलिक हत्याकांड को हल्के में लिया।
जिसका नतीजा बेटा असद की एनकाउंटर में हुई मौत के रूप में सामने आया है। असद के एनकाउंटर के बाद से मेरठ में भवानी नगर निवासी उसकी बुआ के घर मातम छाया हुआ है। असद की मंगेतर मंतशा भी फरार है।

Hindi News / Meerut / इस लड़की को दिल दे बैठा था असद, अतीक के हां बोलते ही गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया था

ट्रेंडिंग वीडियो