अतीक से मिलने जेल गए, अखलाक ने असद और मंतशा की नजदीकी का जिक्र किया था। इसके बाद अतीक अहमद और अखलाक, असद और मंतशा के निकाह करने की बात पर सहमत हो गए थे।
असद अपनी मंगेतर मंतशा से रोज कई घंटे बात किया करता था। असद अपनी मंगेतर मंतशा से इंटरनेट पर बात करता था। जिसके कारण दोनों पकड़ में नहीं आते थे। असद अधिकतर वाटसएप कॉलिग के जरिए मंतशा से बात करता था।
बताया जाता है कि जिस दिन असद का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया, उससे एक दिन पहले रात में असद ने अपनी मंगेतर मंतशा से कई घंटे इंटरनेट पर बात की थी।
उमेश मलिक हत्याकांड अतीक पर पड़ गया भारी
प्रयागराज में फरवरी में हुए उमेश मलिक हत्याकांड ने अतीक परिवार को पूरी तरह से हिला दिया। अतीक अहमद ने उमेश मलिक हत्याकांड को हल्के में लिया।
जिसका नतीजा बेटा असद की एनकाउंटर में हुई मौत के रूप में सामने आया है। असद के एनकाउंटर के बाद से मेरठ में भवानी नगर निवासी उसकी बुआ के घर मातम छाया हुआ है। असद की मंगेतर मंतशा भी फरार है।