VIDEO: जब गरीब बच्चों के बीच पहुंच गई ये महिला तो हुआ कुछ ऐसा
झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के साथ नया साल मनाया
VIDEO: जब गरीब बच्चों के बीच पहुंच गई ये महिला तो हुआ कुछ ऐसा
मेरठ। एक तरफ जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं मेरठ में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि भीड़भाड़ से दूर गुपचुप तरीके से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के साथ ऐसा काम कर रहे हैं जिसकी भनक भी बाहरी दुनिया को नहीं है। कहते है पैसे वाले लोग नया साल बड़े शौक से मनाते हैं। कोई रेस्टोरेंट में जाकर जश्न मनाता है तो कोई पब और क्लब में जाकर अपने और परिवार के शौक पूरे करता है। ऐसे बच्चे जो रोटी के लिए भी कड़ी मशक्कत करते हों, ऐसे बच्चे और उनके परिजन रेस्टोरेंट या क्लब जाने के बारे में तो सपनों में भी नहीं सोच सकते। ऐसे बच्चों के सपनों को साधना श्रीवास्तव ने साकार किया। मानसी संस्था की संस्थापिका साधना श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मेरठ के स्लम एरिया और झुग्गी-झोपड़ीवासियों के बीच पहुंची और वहां पर जाकर उन्होंने वहां रहने वाले बच्चों के साथ नया साल सेलिब्रेट किया। बच्चों के लिए वे अपने लिये कई सारे गिफ्ट और खाने पीने का सामान लेकर गई थी। इस दौरान उनके साथ महिला सदस्य भी रही। ये लोग गढ रोड पर नई सड़क के निकट स्थित स्लम एरिया में पहुंचे। यहां रहने वाले सभी बच्चों के साथ लेकर संस्था के सदस्यों ने गेम खेला और बच्चों को गिफ्ट बांटे। झुग्गी झोपड़ी में ही निर्धन बच्चों के हाथों से केक कटवाकर उन्हें पिज्जा और बर्गर खिलाते हुए मानसी के सदस्याें ने नया साल सेलिब्रेट किया।
Hindi News / Meerut / VIDEO: जब गरीब बच्चों के बीच पहुंच गई ये महिला तो हुआ कुछ ऐसा