करोना काल ख़त्म होने तक इन सभी को पूर्णता बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आज कुछ लोग कांवड़ यात्रा को लेकर हिंदुओं के साथ मजाक कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा का इस्तेमाल राजनीति करने के लिए कर रहे हैं। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे हिंदुओं के ठेकेदार न बनें। जिस कांवड़ महासंघ की बातों का सरकार जिक्र कर रही है। ऐसे कोई कांवड़ संघ नही हैं। कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ धर्मगुरु भी इसमें अपनी रोटियां सेक रहे हैं और धार्मिक लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा से जुड़े लाखों लोगों को करोड़ों रुपए का व्यापार करने लाभ मिलता है। आज लोग अपने स्वार्थ के कारण अपनी राजनीति चमकाने कारण इस महान यात्रा को खंडित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा महादेव महाकाल इन सभी को सबुद्धि दें जिनके लिए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा अनुष्ठान कर इन सभी की बुद्धि शुद्धि के लिए पूजा पाठ की है।