सिस्टम आफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च SAFAR के मुताबिक बेगमपुल और गंगानगर रोड का एक्यूआई 298 दर्ज किया गया। जो खराब स्थिति में है। हालांकि बागपत की स्थिति अन्य शहरों से कुछ बेहतर है। जिसका एक्यूआई AQI 180 है। लेकिन इसे कोई अच्छा नहीं कहा जा सकता है। मेरठ एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दिवाली से पहले खराब श्रेणी में हवा का स्तर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड Central Pollution Control Board की माने तो अगले तीन-चार दिनों के बीच मेरठ की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद नहीं के बराबर है।