मेरठ

Air Polluction : जहरीली हवा से NCR जिलों के हालात चिंताजनक, AQI 350 के पार

air pollution in NCR उप्र के एनसीआर के जिले गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा में धुंध और धुएं से हालात खराब हैं। दिल्ली से सटे सभी जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक air quality index 300 के पार है। सुबह और शाम वायु प्रदूषण से हालात और खराब हो रहे हैं। अधिकांश जिलों की हवा जहरीली हो गई है। इस समय पूरा NCR स्मॉग Smog की चपेट में है। लोगों को इसके चलते आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं गले का संक्रमण भी वायु प्रदूषण के कारण बढ़ रहा है।

मेरठNov 10, 2022 / 10:02 am

Kamta Tripathi

Air Polluction : जहरीली हवा से NCR जिलों के हालात चिंताजनक, AQI 350 के पार

Air Polluction in NCR ठंड अभी पूरी तरह से आई नहीं कि वायु प्रदूषण के चलते धुंध और धुएं ने एनसीआर के जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले एक सप्ताह से हालात काफी खराब हैं। गाजियाबाद,मेरठ और नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से कम नहीं हो रहा है। वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंचने पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है। हवा जहरीली होने से लोगों को सुबह और शाम के समय आंखों में जलन की परेशानी हो रही है।
सड़कों पर छाई धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है। बुधवार को नोएडा का एक्यूआई 400 के अधिक रहा। वहीं मेरठ का AQI 340 तक पहुंच गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बढते वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है। इसी के साथ कुछ कड़े कदम उठाने की बात कही है। वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों के अलावा औद्यौगिक इकाइयों को अब बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें

weather update today : 4 डिग्री गिरा प्रदेश के इन जिलों का तापमान, आज ऐसा है मौसम का हाल


बीते एक सप्ताह से नोएडा और गाजियाबाद की हवा खराब है। लगातार एक्यूआई 390 के पार चल रहा है। आज गुरुवार को सुबह मेरठ का AQI 290, नोएडा में AQI 340 और गाजियाबाद का AQI 355 दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने दावा है कि आने वाले दिनों में अभी ऐसे ही हालात बने रहेगे। लोगों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए खुद ही सजग होना होगा।

Hindi News / Meerut / Air Polluction : जहरीली हवा से NCR जिलों के हालात चिंताजनक, AQI 350 के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.