सड़कों पर छाई धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है। बुधवार को नोएडा का एक्यूआई 400 के अधिक रहा। वहीं मेरठ का AQI 340 तक पहुंच गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बढते वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है। इसी के साथ कुछ कड़े कदम उठाने की बात कही है। वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों के अलावा औद्यौगिक इकाइयों को अब बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें
weather update today : 4 डिग्री गिरा प्रदेश के इन जिलों का तापमान, आज ऐसा है मौसम का हाल
बीते एक सप्ताह से नोएडा और गाजियाबाद की हवा खराब है। लगातार एक्यूआई 390 के पार चल रहा है। आज गुरुवार को सुबह मेरठ का AQI 290, नोएडा में AQI 340 और गाजियाबाद का AQI 355 दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने दावा है कि आने वाले दिनों में अभी ऐसे ही हालात बने रहेगे। लोगों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए खुद ही सजग होना होगा।