डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब मेरठ सहित प्रदेश के सभी स्कूलों को फिर से पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है। अब आगामी 14 फरवरी सोमवार से प्रदेश के सभी नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सरकारी और निजी पब्लिक स्कूल खोल दिए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले कक्षा नौ से लेकर 12 वीं तक के माध्यमिक स्कूल और विश्वविद्यालय,डिग्री कालेजों को खोलने केेे आदेश सरकार ने दिए थे।
डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि स्कूल परिसर में गाइडलाइनों का पालन करना होगा। जिसके तहत स्कूल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। किसी को जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखे तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों को प्रतिदिन सेनेटाइज करना होगा। प्रवेश करते समय शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जाए। हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था गेट पर ही की जाए।