scriptSchools opening from Tomorrow : आनलाइन कक्षाओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, दो साल बाद नर्सरी—केजी परिसर में चहकेंगे नौनिहाल | After two years,nursery school open from tomorrow, online class stop | Patrika News
मेरठ

Schools opening from Tomorrow : आनलाइन कक्षाओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, दो साल बाद नर्सरी—केजी परिसर में चहकेंगे नौनिहाल

Schools opening from Tomorrow कोरोना संक्रमण काल की तीसरी लहर के बीच बंद हुए स्कूल और उसके बाद से आनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही थी। लेकिन अब सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सोमवार से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे और आनलाइन कक्षाओं को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब आनलाइन कक्षाएं बंद कर दी जाएगी।

मेरठFeb 13, 2022 / 06:15 pm

Kamta Tripathi

Schools opening from Tomorrow : आनलाइन कक्षाओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला,दो साल कल से नर्सरी—केजी परिसर में चहकेंगे नौनिहाल

Schools opening from Tomorrow : आनलाइन कक्षाओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला,दो साल कल से नर्सरी—केजी परिसर में चहकेंगे नौनिहाल

Schools opening from Tomorrow पिछले तीन साल से कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल कालेज तो बंद ही थे। इसी के साथ प्राइमरी की कक्षाएं भी स्थगित थी और सब कुछ आनलाइन जारी था। यानी नर्सरी और केजी के अलावा स्कूल और कालेज की कक्षाएं भी आनलाइन संचालित हो रही थी। लेकिन अब सोमवार से आनलाइन कक्षाएं पूरी तरह से बंद हो जाएगी। हालांकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। लेकिन इस लहर के कमजोर होने के बाद सरकार ने अब प्राइमरी की कक्षाओं को संचालित करने का आदेश दे दिया है। अब पहली बार सोमवार को पिछले दो साल से बंद प्राइमरी की कक्षाएं संचालित होगी। मेरठ में सभी पब्लिक स्कूलों ने प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने की तैयारियां पूरी कर ली है।

डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब मेरठ सहित प्रदेश के सभी स्कूलों को फिर से पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है। अब आगामी 14 फरवरी सोमवार से प्रदेश के सभी नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सरकारी और निजी पब्लिक स्कूल खोल दिए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले कक्षा नौ से लेकर 12 वीं तक के माध्यमिक स्कूल और विश्वविद्यालय,डिग्री कालेजों को खोलने केेे आदेश सरकार ने दिए थे।
यह भी पढ़े : 2022 IPL Mega Auction : आईपीएल की मेगा बोली में छाए ये क्रिकेट खिलाड़ी,सबसे महंगे बिके नोएडा के शिवम

डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि सोमवार से सभी स्कूल कोविड प्रोटोकाल के तहत खोले जाएंगे। बता दे कि पिछले दो साल से कोरोना की तीन लहरों के बीच में स्कूलों को खोला तो गया लेकिन नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल आनलाइन ही संचालित होते रहे। लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण काबू में आ चुका है तो ऐसे में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों केा भी खोलने का फैसला सरकार ने किया है। लेकिन स्कूल खुलने के बाद कोविड प्रोटोकाल का पालन सख्ती के साथ करना होगा।
यह भी पढ़े : Valentine Day : वेलेटाइन डे पर शादी करने की सोच रहे हैं तो त्याग दीजिए विचार,कारण जान हो जाएंगे हैरान


डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि स्कूल परिसर में गाइडलाइनों का पालन करना होगा। जिसके तहत स्कूल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। किसी को जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखे तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों को प्रतिदिन सेनेटाइज करना होगा। प्रवेश करते समय शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जाए। हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था गेट पर ही की जाए।

Hindi News / Meerut / Schools opening from Tomorrow : आनलाइन कक्षाओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, दो साल बाद नर्सरी—केजी परिसर में चहकेंगे नौनिहाल

ट्रेंडिंग वीडियो