Gold-Silver Price Today : सोना के दामों में आई तेजी,चांदी हुई इतने रुपये सस्ती, ये हैं आज सराफ बाजार का भाव
बैगन दिखा रहा है समय तेवर बैगन के दाम इस समय 60 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंचे हैं। हरी मटर भी इतरा रही है और यह 260 रुपये किलो बिक रही है। लहसुन भी 160 रुपये किलो है। कुल मिलाकर आम लोगों की थाली से सब्जी दूर हो रही है। लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर वो खाए क्या। एक सप्ताह पहले तक राहत पहुंचा रही सब्जियों ने आंखें तरेर ली हैं।फुटकर सब्जी विक्रेता दिलीप ने बताया कि मेरठ में हरी सब्जियों की सप्लाई दूसरे जिलों और राज्यों से होती है। मानसून में हुई लगातार बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब हुई है। जिस वजह से इसका असर उत्पादन में पड़ा है। अभी हरी सब्जियां दूसरे राज्यों से आ रही हैं। जिस वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए है। उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में अभी एक महीने तक सब्जियों के दाम में कोई अंतर आने वाला नहीं है यानी अभी और भी बढ़ सकते हैं दाम।
एक नजर में सब्जियों के दाम रुपए में
सब्जी – अब – पहले
टमाटर – 80-90 30 -40
भिंडी – 40 – 30
अरवी – 50 – 40
खीरा – 50 – 40
कुंदरु – 40 – 30
बंद गोभी – 50 – 40
बैगन – 60 – 40
लौकी – 30 – 20
चुकंदर – 60 – 40
अदरक – 60 – 50
मिर्च – 40 – 30
परवल – 80 – 60
हरी मटर – 240 – 200
सब्जियों की आवक भी कम हो गई है। इस वजह से सब्जियों के दाम में उछाल आया है। BY: KP Tripathi