scriptVegetable Price Hike: सब्जियों के दाम में लगी आग, टमाटर के बाद प्याज और बैगन की कीमतें आसमान पर | After petrol diesel the price of vegetables caught fire | Patrika News
मेरठ

Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम में लगी आग, टमाटर के बाद प्याज और बैगन की कीमतें आसमान पर

Vegetable Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब लोगों की सब्जियों की कीमत में भी आग लग रही है। हालात ये हैं कि आम आदमी की रसोई से टमाटर तो दूर हो गया है इसके साथ ही प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने इससे भी दूरी बनानी शुरू कर दी है।

मेरठOct 13, 2021 / 11:13 am

Nitish Pandey

vegetable_price_hike.jpg
Vegetable Price Hike: मेरठ जिले की सब्जी मंडियों दिल्ली रोड और लोहिया नगर में लोगों की भीड़ कम देखी जा रही है। कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों ने इनसे भी दूरी बनानी शुरू कर दी है। हालात ये हैं कि टमाटर के दाम इस समय 80-90 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए हैं, तो वहीं प्याज भी 60-70 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver Price Today : सोना के दामों में आई तेजी,चांदी हुई इतने रुपये सस्ती, ये हैं आज सराफ बाजार का भाव

बैगन दिखा रहा है समय तेवर

बैगन के दाम इस समय 60 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंचे हैं। हरी मटर भी इतरा रही है और यह 260 रुपये किलो बिक रही है। लहसुन भी 160 रुपये किलो है। कुल मिलाकर आम लोगों की थाली से सब्जी दूर हो रही है। लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर वो खाए क्या। एक सप्ताह पहले तक राहत पहुंचा रही सब्जियों ने आंखें तरेर ली हैं।
बारिश की वजह से सप्लाई हुई है प्रभावित

बताया जा रहा है कि मानसून में हुई जोरदार बारिश की वजह से बाहर से आ रही सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। जिसके कारण सब्जियों के दाम डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गए हैं। हरी सब्जियों के साथ- साथ प्याज और टमाटर के दाम में भी काफी इजाफा हो गया है। सब्जियों की महंगाई से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। व्यापारियों से बात की तो फुटकर विक्रेताओं ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से सब्जियों की आवक घटी है। मांग अधिक होने से इनकी कीमत में इजाफा हुआ है।

फुटकर सब्जी विक्रेता दिलीप ने बताया कि मेरठ में हरी सब्जियों की सप्लाई दूसरे जिलों और राज्यों से होती है। मानसून में हुई लगातार बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब हुई है। जिस वजह से इसका असर उत्पादन में पड़ा है। अभी हरी सब्जियां दूसरे राज्यों से आ रही हैं। जिस वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए है। उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में अभी एक महीने तक सब्जियों के दाम में कोई अंतर आने वाला नहीं है यानी अभी और भी बढ़ सकते हैं दाम।

एक नजर में सब्जियों के दाम रुपए में
सब्जी – अब – पहले
टमाटर – 80-90 30 -40
भिंडी – 40 – 30
अरवी – 50 – 40
खीरा – 50 – 40
कुंदरु – 40 – 30
बंद गोभी – 50 – 40
बैगन – 60 – 40
लौकी – 30 – 20
चुकंदर – 60 – 40
अदरक – 60 – 50
मिर्च – 40 – 30
परवल – 80 – 60
हरी मटर – 240 – 200

सब्जियों की आवक भी कम हो गई है। इस वजह से सब्जियों के दाम में उछाल आया है।

BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें

लखीमपुर खीरी कांड: दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हवन यज्ञ का हुआ आयोजन

Hindi News / Meerut / Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम में लगी आग, टमाटर के बाद प्याज और बैगन की कीमतें आसमान पर

ट्रेंडिंग वीडियो