scriptऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के दाैरान अधिवक्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष को दौड़ाया | Advocates protest during meeting of Energy Minister Shrikant Sharma | Patrika News
मेरठ

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के दाैरान अधिवक्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष को दौड़ाया

Highlights
– भाजपा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं ने किया जिला प्रभारी मंत्री का घेराव- अधिवक्ताओं का विकास भवन के बाहर जमकर हंगामा- प्रदेश मे ऊर्जा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा को अधिवक्ताओं ने सौंपा मांग पत्र

मेरठFeb 27, 2021 / 04:11 pm

lokesh verma

meerut3.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. अधिवक्ता ओमकार तोमर आत्महत्या प्रकरण में नामजद भाजपा विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर अब अधिवक्ताओं का आंदोलन आक्रामक रुख अख्तियार करने लगा है। शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में अधिवक्ताओं ने विकास भवन के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे भाजपा जिलाध्यक्ष को अधिवक्ताओं ने दौड़ा लिया। अधिवक्ताओं ने प्रभारी मंत्री को अपना मांगपत्र सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में मत्था टेका, कहा सच्चे धर्म में राजनीति नहीं होती, भेदभाव नहीं करता

दरअसल, शनिवार को प्रदेश मे ऊर्जा मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक किए जाने की जानकारी मिलते ही मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए विकास भवन के बाहर पहुंच गए और वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर विकास भवन का दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद अधिवक्ताओं की नारेबाजी तेज हो गई और वह विकास भवन के गेट के सामने ही धरना देकर बैठ गए।
इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अनुज राठी जब प्रभारी मंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे तो विकास भवन के गेट के बाहर धरना दे रहे अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए उन्हें दौड़ा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसएसपी अजय साहनी तत्काल ही बैठक से निकलकर बाहर आए और हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।
काफी देर तक चले अधिवक्ताओं के हंगामे के बाद जिला बार संघ अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिला। जहां पर अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन पर भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत सभी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने मांग उठाई कि सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। बार संघ अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि अधिकारियों ने शाम तक प्रभावी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि यदि सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होगा।

Hindi News / Meerut / ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के दाैरान अधिवक्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष को दौड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो