scriptकश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात | Advocates happy Article 370 abolitished in Kashmir | Patrika News
मेरठ

कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात

खास बातें

कहा- 70 साल की पुरानी गलतियों को भाजपा ने है सुधारा
राष्ट्र और जनता के हित में सही समय पर लिया सही निर्णय
अनुच्छेद 370 खत्म होने पर अन्य राज्य भी कश्मीर से जुड़ेंगे

 

मेरठAug 07, 2019 / 01:03 pm

sanjay sharma

meerut

wonderful statement of Deputy CM regarding Kashmir ‘s article 370

मेरठ। कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर मेरठ कचहरी में काफी चर्चा रही। अधिवक्ताओं के चेंबर में सुबह से ही यह मुद्दा छाया हुआ था। सभी अधिवक्ताओं ने सरकार के इस फैसले को देशहित में लिया गया सही समय पर सही निर्णय बताया। अधिवक्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने पुरानी सरकारों की 70 साल पुरानी भूल को सुधारा है।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर से Article 370 हटने पर अभिनेत्री का बयान, ‘पीएम मोदी सिर्फ बोलते नहीं, करके दिखाते हैं’

मोदी सरकार का किया धन्यवाद

वरिष्ठ अधिवक्ता डा. पराग ने कहा कि यह बहुत जरूरी था। इसके बहुत फायदे कश्मीर और देश की जनता को होंगे। धारा 370 के लागू होने पर वहां पर देश के अन्य प्रांतों के लोग जाकर नहीं रह सकते थे। अब देश के नागरिक कश्मीर में जाकर रह सकेंगे। वहां के नागरिक बन सकेंगे। इसका लाभ कश्मीर की जनता को भी मिलेगा। कश्मीर की लड़कियां वहां से बाहर शादी नहीं कर सकती थी, लेकिन अब वे कहीं भी जहां चाहे शादी कर सकती हैं। अब एक कश्मीर भी हमारे देश का अभिन्न अंग हो गया है। था तो पहले भी लेकिन वहां अनुच्छेद 370 लगे होने के कारण काफी कुछ अंतर था देश और कश्मीर के बीच। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्राष्ट्रीय परिणाम तो उनके अधिक नहीं होंगे, लेकिन पाकिस्तान को इससे झटका लगा है। मोदी की सरकार को धन्यवाद है जो उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ेंः Sushma Swaraj ने पार्टी कार्यकर्ताआें में भरा था एेसा जोश कि इन्हें याद आ रहे हैं वे शब्द

लद्दाख के लोगों को भी होगा फायदा

विशाल ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने देश हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है। इसकी हम सराहना करते हैं। ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लद्दाख तो काफी समय से अलग राज्य की मांग कर रहा था। लद्दाख के लोगों को भी इससे काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह काम काफी पहले हो जाना चाहिए था, जो कि अब हुआ है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो