मेरठ

जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर के हत्या की साजिश रचने वाले आस मोहम्मद के मेरठ कनेक्शन की जांच करेगी SIT

गाजियाबाद के मसूरी कस्बे में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी की हत्या के इरादे से आश्रम में घुसे आस मोहम्मद से पुलिस के अलावा एसआईटी भी पूछताछ कर रही है। आस मोहम्मद इस समय गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस की हिरासत में है। एसआईटी ने आस मोहम्मद से पूछताछ की है। जिसमें उसका मेरठ और शामली कनेक्शन भी सामने आया है।

मेरठOct 11, 2022 / 07:25 pm

Kamta Tripathi

Symbolic photo of Lakhimpur Police

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि की हत्या के इरादे से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में घुसा आस मोहम्मद मेरठ में एक्यूप्रेशर क्लीनिक चला चुका है। इसी के साथ आस मोहम्मद का शामली कनेक्शन भी सामने आया है। यूपी एसआइटी की टीम आस मोहम्मद के बारे में मेरठ और शामली पहुंचकर जांच—पड़ताल करेगी। गाजियाबाद जिले के मसूरी थाने में पकड़ा गया आस मोहम्मद एक्यूप्रेशर कोर्स कर चुका है। आस मोहम्मद मेरठ में एक्यूप्रेशन क्लीनिक चलाता था।
आस मोहम्मद ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से आर्ट से ग्रेजुएशन भी किया हुआ था। जिसमें वह थर्ड डिविजन से पास हुआ था। एसआइटी टीम आस मोहम्मद को लेकर मेरठ और शामली में जाएगी। जहां पर उसके संपर्कों का खंगालने का काम करेगी। बता दें कि आस मोहम्मद मसूरी पुलिस की रिमांड पर है। माना जा रहा है कि आस मोहम्मद से क्लीनिक के दौरान कुछ लोग जुड़ गए थे। उनके बारे में एसआइटी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें

सोनू बनकर मुदासिर मॉल में किशोरियों को बनाता था लव जेहाद का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि आस मोहम्मद मसूरी स्थित मंदिर में आए महामंडलेश्वर की हत्या के इरादे से घुस आया था। तलाशी के दौरान आस मोहम्मद के पास से पिस्टल बरामद हुई थी। उसके बाद से ही उससे पूछताछ की जा रही है। आस मोहम्मद से एसआईटी पूछताछ कर रही है। एसआईटी आस मोहम्मद के मोबाइल और उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सभी अकाउंटों को खंगाल रही है। वहीं आसमोहम्मद से संपर्क रखने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। मेरठ में आसमोहम्मद किनके संपर्क में था और वह कैसे लोग थे इसकी भी छानबीन एसआईटी करेगी।

Hindi News / Meerut / जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर के हत्या की साजिश रचने वाले आस मोहम्मद के मेरठ कनेक्शन की जांच करेगी SIT

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.