scriptMeerut: कोरोना से तीन और लोगों की मौत, अब तक 45 की गई जान | 3 more deaths due to coronavirus in meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut: कोरोना से तीन और लोगों की मौत, अब तक 45 की गई जान

Highlights:
-सीएमओ ने की मृतकों की पुष्टि
-दो मौत मेडिकल कालेज में और एक सुभारती में हुई
-मृतक के परिवार के सदस्यों को किया होम क्वारंटीन

मेरठJun 12, 2020 / 04:52 pm

Rahul Chauhan

five people found of corona positive is 235and 2 dead

MP के इस जिले में तेजी से मिल रहे कोरोना पॉजिटिव, इतनी हुई संख्या

मेरठ। जिले में कोरोना से पीड़ितों की मौत पर अंकुश नहीं लग रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मृतकों की संख्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मेडिकल कालेज के प्राचार्य को भी हटा दिया गया था। यहां तक कि मेरठ की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए लखनऊ से एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई। लेकिन उसके बाद भी मौतों पर लगाम नहीं लग रही है। आज शुक्रवार को कोरोना से मेरठ में 3 लोगों की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। जनपद में अब तक 45 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

गर्भवती महिला की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, ESIC अस्पताल के Director पर गिरी गाज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो की मौत मेरठ मेडिकल कॉलेज में और तीसरी मौत सुभारती मेडिकल अस्पताल में हुई है। इनमें एक सरधना क्षेत्र का रहने वाला था। सरधना सीएचसी प्रभारी राजेश कुमार ने पुष्टि की है। कोरोना से मौत होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं परिवार के आठ सदस्यों को पहले ही होम क्वारंटीन किया गया था। इनके घर से बाहर जाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें

Supreme Court ने यूपी सरकार से पूछा, Noida में कौन सा Quarantine Rule लागू है

उधर, दूसरा शख्स 38 वर्षीय मूल रूप से सैनी गांव के रहने वाले थे। वह दिल्ली में प्लंबर का काम करता था। परतापुर में पुलिस स्टेशन के नजदीक परिवार के साथ किराए पर रहता था। बृहस्पतिवार को ही इनको कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। नोडल अधिकारी डॉक्टर टीवीएस आर्य ने बताया कि इनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। वह शव लेने के लिए मेडिकल पहुंच गए हैं।

Hindi News / Meerut / Meerut: कोरोना से तीन और लोगों की मौत, अब तक 45 की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो