scriptजनता कर्फ्यू में बेटी की शादी के बाद फंसे रह गए 28 मेहमान, खाने की बढ़ी दिक्कतें तो पिता ने लगाई गुहार | 28 guests stranded in Janata curfew after daughter wedding | Patrika News
मेरठ

जनता कर्फ्यू में बेटी की शादी के बाद फंसे रह गए 28 मेहमान, खाने की बढ़ी दिक्कतें तो पिता ने लगाई गुहार

Highlights

मेरठ के परतापुर के गांव रिठानी का मामला
जनता कर्फ्यू के दिन हुई थी बेटी की शादी
कर्ज लेकर रिश्तेदारों को खाना खिला रहा पिता

 
 
 

मेरठMay 02, 2020 / 02:04 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन बेटी की शादी में आए 28 रिश्तेदार लॉकडाउन के चलते फंस गए हैं। ये रिश्तेदार उसी दिन से अब तक बेटी के घर रुके हुए हैं, लेकिन अब बेटी के पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि अब तक वह उधार के जरिए रिश्तेदारों के खाने का इंतजाम करता रहा, लेकिन अब उधार मिलना भी बंद हो गया है और अपने परिवार और रिश्तेदारों को खाने तक के लाले पड़ गए हैं, इसलिए सभी रिश्तेदारों को भिजवाने का प्रबंध किया जाए।
यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज से फरार हो गया था मरीज, ड्रोन की मदद से ऐसे तलाशा गया

परतापुर के गांव रिठानी के नस्मी अहमद की बेटी की शादी 22 मार्च को थी। इसमें उनके रिश्तेदार सिवान और देवरिया से शामिल हुए थे। इस दिन जनता कर्फ्यू के कारण बनारस कैंट से दूल्हा और पांच बाराती आए थे। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन और बाराती विदा हो गए थे, लेकिन नस्मी अहमद के 28 रिश्तेदार यहीं फंसे रह गए थे, क्योंकि जनता कफ्र्यू के बाद से लॉकडाउन शुरू हो गया था। इन रिश्तेदारों में 14 पुरुष, 6 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं। ये सभी नस्मी अहमद के घर पर ही रह रहे हैं। घर भी ज्यादा बड़ा नहीं है। इसकेे कारण निर्धारित दूरी का पालन नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः पानीपत से आए 14 मजदूरों ने घर जाने के लिए सीएम योगी से लगाई गुहार, एेसे गुजार रहे अपना समय

नस्मी अहमद का कहना है कि तब से लेकर अब तक वह किसी तरह रिश्तेदारों के खाने-पीने का इंतजाम करता रहा। इसके लिए कर्ज भी लेना पड़ा। अब दिक्कतें शुरू हो गई हैं। उसके खेत में फसल खड़ी है, लेकिन खाने के इंतजाम से परेशान वह कटाई भी नहीं कर पा रहा है। घर में ज्यादा लोग होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है। नस्मी अहमद ने परतापुर थाने में इसको लेकर गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में शिकायत आयी है और इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा और रिश्तेदारों को उनके घर भेजा जाएगा।

Hindi News / Meerut / जनता कर्फ्यू में बेटी की शादी के बाद फंसे रह गए 28 मेहमान, खाने की बढ़ी दिक्कतें तो पिता ने लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो