तबादले से विभाग में हलचल बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद से विभाग में जबरदस्त हलचल मची हुई है। इन्हीं तबादलों के बीच मेरठ एसएसपी ने भी जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार को आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने करीब 115 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए हैं।
चुनावी व्यवस्था के लिए किया तबादला बता दें कि आज यह पहली बार नहीं हुआ है, जब चुनाव आने से पहले प्रशासन में फेरबदल नहीं हुआ है। चुनावी व्यवस्था को सुधारने और सही ढंग से चुनाव कराने के लिए बड़ी मात्रा में अफसरों का तबादला किया जाता है। जिन पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं वो मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड, बागपत जिलों में पिछले काफी सालों से तैनात थे। जिसके चलते आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने इन 115 इंस्पेक्टर की लिस्ट के ट्रांसफर को हरी झंडी दिखा दी।
तत्काल प्रभाव से चार्च लेने का निर्देश इस तबादलों में सबसे ज्यादा मेरठ जिले से दूसरे जनपदों में किए गए हैं। मेरठ से 34 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही 31 इंस्पेक्टरों के तबादले गाजियाबाद से दूसरे जिलों में किए गए। वहीं बुलंदशहर से 30 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। साथ ही बागपत से 8 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए। इसी कड़ी में हापुड़ जिले से 12 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। तबादले की लिस्ट जारी करने करने के बाद सभी 115 पुलिस इंस्पेक्टरों को तुरंत तबादले वाले जिलों में चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।