scriptUP weather: बदलने वाला है मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जाने अलर्ट | Patrika News
मऊ

UP weather: बदलने वाला है मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जाने अलर्ट

उत्तर प्रदेश का मौसम धीरे धीरे बदल रहा है। दिन में जहां धूप का तीखापन कम हो रहा वहीं रातें काफी ठंडी हो रहीं। वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।

मऊNov 12, 2024 / 02:44 pm

Abhishek Singh

Weather Update Rajasthan Day and Night Temperature increased know what weather Tomorrow 9 November IMD
Weather Apdate: उत्तर प्रदेश का मौसम धीरे धीरे बदल रहा है। दिन में जहां धूप का तीखापन कम हो रहा वहीं रातें काफी ठंडी हो रहीं। वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं पछुवा हवा चलने से मौसम सर्द होगा। दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने के साथ ही ठंड भी बढ़ेगी।
आईएमडी के अनुसार सुबह शाम कोहरे में भी बढ़ोत्तरी होगी। बात की जाए मऊ जिले के मौसम की तो पूरे दिन हल्की धुंध छाई रहेगी। दिन में भी अब गुलाबी ठंड पड़ने लगी है।

आज न्यूनतम तापमान जहां 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है तो वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। फिलहाल बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं हैं। वहीं नवंबर के तीसरे सप्ताह तक अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है।

Hindi News / Mau / UP weather: बदलने वाला है मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जाने अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो