scriptUP weather: हथिया के बरसने की अभी भी है उम्मीद, 27 सितम्बर से लगेगी हस्त नक्षत्र | Patrika News
मऊ

UP weather: हथिया के बरसने की अभी भी है उम्मीद, 27 सितम्बर से लगेगी हस्त नक्षत्र

यागी तूफान का असर खत्म हो चुका है, और आसमान बिलकुल साफ नजर आ रहा। तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

मऊSep 23, 2024 / 04:16 pm

Abhishek Singh

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने इस समय दगा दे दिया है। यागी तूफान का असर खत्म हो चुका है, और आसमान बिलकुल साफ नजर आ रहा। तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

वहीं पुरानी कहावतों के अनुसार हथिया नक्षत्र में खूब बारिश होती है। इस साल हथिया नक्षत्र जिसे हस्त नक्षत्र भी कहते हैं 27 सितम्बर से शुरू हो रही है। यह 15 दिनों तक रहेगी। लोगों का अनुमान है कि इस नक्षत्र में जम कर बारिश होगी। यदि इस नक्षत्र में बारिश हुई तो धान की फसल के अच्छी होने की उम्मीद बढ़ जायेगी।
वैज्ञानिकों के अनुसार भी तीन दिन बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा,और पूर्वा हवा चलने से मौसम ठंडा भी होगा। इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश होने की उम्मीद है।

Hindi News/ Mau / UP weather: हथिया के बरसने की अभी भी है उम्मीद, 27 सितम्बर से लगेगी हस्त नक्षत्र

ट्रेंडिंग वीडियो