scriptबिहार से गायब मऊ निवासी शिक्षिका का बरामद, नाटकीय प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले हुए परेशान | Police recovered the missing teacher from Bihar from Mau safely, she was talking to two boys | Patrika News
मऊ

बिहार से गायब मऊ निवासी शिक्षिका का बरामद, नाटकीय प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले हुए परेशान

शिक्षिका बिहार के कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटाव में पढ़ाती थी। बीते 23 अगस्त को वह अचानक गायब हो गई थी। शिक्षिका के भाई ने इस संबंध में कुदरा थाने में तहरीर दी थी।

मऊAug 30, 2024 / 11:15 am

Abhishek Singh

Mau News: मऊ जिले के मधुबन थानाक्षेत्र के सीधा अहिलास स्थित सोनरी गांव निवासी और बिहार में शिक्षिका के पद कार्यरत अनिता यादव को पुलिस ने सकुशल लंका स्थित उसके पुराने किराए के मकान से बरामद कर लिया।
शिक्षिका कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटाव में पढ़ाती थी। बीते 23 अगस्त को वह अचानक गायब हो गई थी। शिक्षिका के भाई ने इस संबंध में कुदरा थाने में तहरीर दी थी।

पुलिस ने मोबाइल के सीडीआर और अंतिम लोकेशन से शिक्षिका की बरामदगी की है। मोबाइल डिटेल निकालने पर शिक्षिका की अंतिम लोकेशन बनारस मिली थी। पुलिस ने उसे वहां से बरामद कर लिया।


पूछताछ में शिक्षिका ने बताया कि वो दो लड़कों से बात करती थी। बाद में दूसरे वाले को छोड़कर वो फिर पहले वाले से बात करने लगी। इसलिए दूसरा वाला उसे सुसाइड करने की धमकी देता था। इस धमकी से वो डर गई और खुद सुसाइड करने के लिए घर से निकल गई। तीन चार दिन भटकने के बाद वो अपने पुराने किराए के मकान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया। उसने बताया कि उसका मोबाइल खो गया था इसलिए वो परिजनों को सूचना नहीं दे पाई।

Hindi News / Mau / बिहार से गायब मऊ निवासी शिक्षिका का बरामद, नाटकीय प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो