आधार कार्ड में चेंज कर दिया नाम
महिला ने बच्ची के आधार कार्ड में अपना नाम चेंज कर दिया रिश्ते में अपने आप को बच्ची की मां बताया। बाद में राजस्थान निवासी धन्ना राम नाम के एक व्यक्ति ने उस महिला से नाबालिग दिव्यांग को एक लाख रुपये में खरीद लिया। खरीदने के बाद धन्ना राम लड़की से जबरदस्ती शादी करने का प्रयास करने लगा। इधर 17 जून को नाबालिग दिव्यांग बेटी के घर से गायब होने के बाद परिवार वाले काफी परेशान हो गए। पीड़ित परिवार ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कराई।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
प्रशासन ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी। काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को जब कोई सफलता मिलती नहीं दिखी तो सर्विलांस सेल की मदद ली गई। सर्विलांस सेल ने जब लड़की का फोन ट्रेस करना शुरू किया तो उसकी लोकेशन राजस्थान में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने हरकत तेज करते हुए शादी करने वाले धन्ना राम सहित बेचने वाली पड़ोस की महिला और एक अन्य व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम तीनों आरोपियों सहित लड़की को मऊ लेकर आ गई।