scriptMau News: माशूका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने पकड़ कर करवा दी शादी | Patrika News
मऊ

Mau News: माशूका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने पकड़ कर करवा दी शादी

मऊ जिले के अमिला में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना उस समय भारी पड़ गया जब गांव वालों ने उसकी शादी जबरदस्ती उस लड़के से करा दी। इस मौके पर पुलिस के साथ दोनों के घरवाले और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मऊOct 27, 2024 / 09:19 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के अमिला में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना उस समय भारी पड़ गया जब गांव वालों ने उसकी शादी जबरदस्ती उस लड़के से करा दी। इस मौके पर पुलिस के साथ दोनों के घरवाले और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

आपको बता दें कि अमिला स्थित रामपुर टंडवा गांव की एक युवती पूजा चौहान पुत्री लालचंद चौहान और मुकेश चौहान पुत्र विष्णुकांत निवासी कुतुबपुर मुहम्मदाबाद का आपस में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात मुकेश चुपके चुपके पूजा से मिलने पहुंचा। तभी घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसके बाद बोझी पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों को थाने ले आई। वहा समझा बुझा कर दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करवा दी गई । इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Hindi News / Mau / Mau News: माशूका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने पकड़ कर करवा दी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो