scriptMau News: प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन | Patrika News
मऊ

Mau News: प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिला खेल कार्यालय, डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र उपाध्याय महासचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ, चन्द्र विजय सिंह संयुक्त सचिव उ0प्र0कुश्ती संघ, जनार्दन यादव उ0प्र0 केशरी , गोरखपुर रहें। मुख्य अतिथि का स्वागत डी0पी0सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा बुके व बैज लगा कर किया गया।

मऊDec 27, 2024 / 08:54 pm

Abhishek Singh

प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। यह प्रतियोगिता पिछले दो दिनों से चल रही थी।

जिला खेल कार्यालय, डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र उपाध्याय महासचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ, चन्द्र विजय सिंह संयुक्त सचिव उ0प्र0कुश्ती संघ, जनार्दन यादव उ0प्र0 केशरी , गोरखपुर रहें। मुख्य अतिथि का स्वागत डी0पी0सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा बुके व बैज लगा कर किया गया।

जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किग्रा भार श्रेणी में फ़ाइनल मुकबला खेला गया। सभी भार श्रेणी के फ़ाइनल मुकाबले में विजेता खिलाडी निम्नवत है -50 किग्रा भार श्रेणी में रेशमा- वाराणसी मण्डल प्रथम, वैष्णवी -मेरठ मण्डल द्वितीय तथा आकांक्षा- अयोध्या व प्रीति -देवी पाटन मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 53 किग्रा भार श्रेणी में डोली मेरठ मण्डल प्रथम, कामिनी स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर द्वितीय तथा करिश्मा वाराणसी व आँचल अयोध्या मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 55 किग्रा भार श्रेणी में अंजली मेरठ मण्डल प्रथम, अंशिका वाराणसी मण्डल द्वितीय, नेहा यादव मुरादाबाद व ख़ुशी मिर्जापुर मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 57 किग्रा भार श्रेणी में प्रिया आजमगढ़ मण्डल प्रथम, सुमन अयोध्या छात्रावास द्वितीय, सुहाना मेरठ व ज्योति बस्ती मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 59 किग्रा भार श्रेणी में अन्नु अयोध्या छात्रावास प्रथम, रचना कानपुर मण्डल द्वितीय, आयुषी बस्ती व संजना वर्मा बस्ती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 62 किग्रा भार श्रेणी में शीतल मेरठ मण्डल प्रथम, खुश्बू वाराणसी मण्डल द्वितीय, मैथली आजमगढ़ व श्रुति यादव गोरखपुर मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 65 किग्रा भार श्रेणी में नेहा अयोध्या छात्रावास प्रथम, अनामिका स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर द्वितीय, जया आजमगढ़ व अन्नु वाराणसी में तृतीय स्थान हासिल किया। 68 किग्रा भार श्रेणी में खुशी गोरखपुर मण्डल प्रथम, दीक्षा आजमगढ़ मण्डल द्वितीय तथा अंजनी मुरादाबाद मण्डल व सोना अयोध्या छात्रावास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 72 किग्रा भार श्रेणी में रेनू मेरठ मण्डल ने प्रथम, अनामिका गोरखपुर मण्डल ने द्वितीय तथा प्रीति वाराणसी व शिल्पी आजमगढ़ मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 76 किग्रा भार श्रेणी में कल्पना कानपुर मण्डल ने प्रथम, विशाखा मुरादाबाद मण्डल द्वितीय तथा खुश्बू मेरठ तथा निवास लक्ष्मी वाराणसी मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाडियों को पुरस्कार वितरण सुरेश चन्द्र उपाध्याय महासचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ, चन्द्र विजय सिंह संयुक्त सचिव उ0प्र0कुश्ती संघ, जनार्दन यादव उ0प्र0 केशरी गोरखपुर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कर्मवीर सिंह क्रीडाधिकारी चंदौली, जवाहर लाल यादव क्रीडाधिकारी, बलिया इनके अलावा ओमेन्द्र सिंह, राजिव जायसवाल, अखिलेश खरवार, भूपेंद्र नाथ, रितेश दास श्रीमति सोनिया कुमारी, श्रीमति रीमा यादव, निर्णायक प्रेम चन्द्र यादव, निर्णायक रामानंद यादव, निर्णायक अम्लेस यादव आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन जय प्रकाश यादव उप क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया।

Hindi News / Mau / Mau News: प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

ट्रेंडिंग वीडियो