scriptMau News: बिना मान्यता के विद्यालयों पर कसेगा शिकंजा, मिलेगी कड़ी सजा | Mau News: Noose will be tightened on unrecognized schools, severe punishment will be given | Patrika News
मऊ

Mau News: बिना मान्यता के विद्यालयों पर कसेगा शिकंजा, मिलेगी कड़ी सजा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा।

मऊAug 30, 2024 / 08:49 am

Abhishek Singh

मऊ जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर प्रशासन का शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा। यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के चलता हुआ पाया गया तो उस विद्यालय को बंद करने के अलावा उस पर एक लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
बीएसए ने बताया कि बिना मान्यता के चल रहे कुछ विद्यालयों में ताला बंद कर दिया गया है, वहीं फतहपुर मंडांव के 12 ऐसे विद्यालय जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं उनको नोटिस दिया गया है।
आपको बता दें कि जिले में बहुत सारे विद्यालय बिना मानक के संचालित हो रहे। बिना मानक के चल रहे ये विद्यालय बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई के साथ खिलवाड़ कर रहे।

Hindi News / Mau / Mau News: बिना मान्यता के विद्यालयों पर कसेगा शिकंजा, मिलेगी कड़ी सजा

ट्रेंडिंग वीडियो