सांसद राजीव राय ने संसद में क्षेत्र के युवाओं का मुद्दा एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए जिले में मिलिट्री कैंप लगवाने और भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण हेतु स्थाई कैंप लगाने की मांग की।
सांसद राजीव राय ने संसद में क्षेत्र के युवाओं का मुद्दा एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए जिले में मिलिट्री कैंप लगवाने और भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण हेतु स्थाई कैंप लगाने की मांग की।
संसद में अपनी बात जोरदार तरीके से रखते हुए राजीव राय ने कहा कि मैं ऐसे संसदीय क्षेत्र से आया हूं,और वहां की जनसंख्या बहुत ही ज्यादा है। वहां पर युवाओं के रोजगार के लिए न ही उद्योग धंधे हैं और न ही और कुछ, ऐसे में वहां के युवक सेना में सबसे ज्यादा भर्ती होते हैं और यही उनके रोजगार का साधन है।
सांसद ने कहा कि सेना भर्ती कैंप उस क्षेत्र से काफी दूर लगाए जाते हैं और इसके अलावा टेक्निकल मेडिकल की जानकारी के अभाव में बहुत सारे युवा भर्ती से वंचित रह जाते हैं। यदि यहां पर सेना भर्ती हेतु स्थाई प्रशिक्षण शिविर बनाया जाता है तो इससे यहां के युवाओं को काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा सेना में भर्ती के लिए यहां पर अलग से कैंप लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर अग्निवीर योजना बंद की जायेगी।