अनिता की पोस्टिंग बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थानाक्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित घटाव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में थी। वह पास में ही मकान ले कर रहती थी। गुरुवार को भी शिक्षिका विद्यालय गई थी,जहां पूरे समय विद्यालय में रहने के पश्चात वह शुक्रवार का सीएल लेकर वापस चली आई। जब शिक्षिका घर नहीं पहुंची तो मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी। रविवार को शिक्षिका के भाई ने कुदरा थाने शिक्षिका के गायब होने का प्रार्थना पत्र दिया।
इस मामले में कैमूर पुलिस किराए के मकान से लेकर विद्यालय तक जांच में जुट गई है। वहीं शिक्षिका के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि पहले दो शिक्षिकाए साथ रहती थीं,परंतु दूसरी शिक्षिका का चयन रद्द होने के कारण अनिता इस समय अकेले ही वहां रहती थी।