scriptMau News: मऊ निवासी शिक्षिका बिहार से लापता, परिजन सदमे में | Patrika News
मऊ

Mau News: मऊ निवासी शिक्षिका बिहार से लापता, परिजन सदमे में

मऊ जिले की निवासी और बिहार में बीपीएससी से चयनित शिक्षिका बिहार के कैमूर से लापता हो गई है। शिक्षिका के भाई रमेश यादव ने इस संबंध में कुदरा थाना जिला कैमूर बिहार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मऊAug 28, 2024 / 06:09 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले की निवासी और बिहार में बीपीएससी से चयनित शिक्षिका बिहार के कैमूर से लापता हो गई है। शिक्षिका के भाई रमेश यादव ने इस संबंध में कुदरा थाना जिला कैमूर बिहार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मऊ जिले के मधुबन थानाक्षेत्र के सीधा अहिलास के ग्राम सोनारी की निवासी अनीता यादव उम्र 25 वर्ष पुत्री इंद्रजीत यादव बीपीएससी परीक्षा में प्राइमरी अध्यापक के रूप में चयनित हुई थी।
अनिता की पोस्टिंग बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थानाक्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित घटाव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में थी। वह पास में ही मकान ले कर रहती थी। गुरुवार को भी शिक्षिका विद्यालय गई थी,जहां पूरे समय विद्यालय में रहने के पश्चात वह शुक्रवार का सीएल लेकर वापस चली आई। जब शिक्षिका घर नहीं पहुंची तो मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी। रविवार को शिक्षिका के भाई ने कुदरा थाने शिक्षिका के गायब होने का प्रार्थना पत्र दिया।
इस मामले में कैमूर पुलिस किराए के मकान से लेकर विद्यालय तक जांच में जुट गई है। वहीं शिक्षिका के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि पहले दो शिक्षिकाए साथ रहती थीं,परंतु दूसरी शिक्षिका का चयन रद्द होने के कारण अनिता इस समय अकेले ही वहां रहती थी।

Hindi News / Mau / Mau News: मऊ निवासी शिक्षिका बिहार से लापता, परिजन सदमे में

ट्रेंडिंग वीडियो