scriptMau News: डंपर से टकराई बाइक, दो महिलाओं की मौत, दो घायल में एक की हालत गंभीर | Mau News: Bike collides with dumper, two women die, three injured, one in critical condition | Patrika News
मऊ

Mau News: डंपर से टकराई बाइक, दो महिलाओं की मौत, दो घायल में एक की हालत गंभीर

हलधरपुर थाने के पास एक बाइक और डंपर की जोरदार टक्कर में जहां दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गया है।

मऊNov 02, 2024 / 02:42 pm

Abhishek Singh

मऊ में हलधरपुर थाने के पास एक बाइक और डंपर की जोरदार टक्कर में जहां दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गया है।


आपको बता दें कि हलधर पुर थाने के पास डंपर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में बबिता पत्नी शैलेश राजभर ग्राम गोबरिया थाना हलधरपुर और फूलमती पत्नी मुन्नी चंदवार थाना नगरा जनपद बलिया है।

वहीं भूपेंद्र पुत्र रामप्रताप ग्राम सीसवार थाना नगरा है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Hindi News / Mau / Mau News: डंपर से टकराई बाइक, दो महिलाओं की मौत, दो घायल में एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो