scriptMau News: पति के मौत के बाद पत्नी की भी हुई मौत, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार | Mau News: After the death of the husband, the wife also died, both were cremated on the same pyre | Patrika News
मऊ

Mau News: पति के मौत के बाद पत्नी की भी हुई मौत, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

मधुबन तहसील के उतराई गांव में एक अनोखी घटना घटी। यहां पर 85 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति बाबूलाल यादव की सुबह 5 बजे मौत हो गई।

मऊDec 17, 2024 / 08:49 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के मधुबन तहसील के उतराई गांव में एक अनोखी घटना घटी। यहां पर 85 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति बाबूलाल यादव की सुबह 5 बजे मौत हो गई।

बाबूलाल की मौत के ठीक 5 घंटे बाद उनकी पत्नी फूलबासी देवी की भी मौत हो गई। दोनों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक दंपति के 3 बेटे थे,जिनमे दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है। जीवित बचे एकमात्र बेटे जो कि मधुबन तहसील में मुहर्रिल हैं का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सभी लोग इस घटना को दुर्लभ और असामान्य मान रहे।

Hindi News / Mau / Mau News: पति के मौत के बाद पत्नी की भी हुई मौत, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो