scriptMau News: परिषदीय विद्यालयों के 115 भवन ढहाए जायेंगे, तैयारियां शुरू | Mau News: 115 buildings of council schools will be demolished, preparations begin | Patrika News
मऊ

Mau News: परिषदीय विद्यालयों के 115 भवन ढहाए जायेंगे, तैयारियां शुरू

बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के 115 भवनों को ढहाने का निर्णय लिया है, इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं । ये सभी 115 भवन जर्जर घोषित किए जा चुके हैं। इसके पूर्व पहले फेज में 100 भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया हो चुकी है।

मऊNov 07, 2024 / 02:24 pm

Abhishek Singh

बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के 115 भवनों को ढहाने का निर्णय लिया है, इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं । ये सभी 115 भवन जर्जर घोषित किए जा चुके हैं। इसके पूर्व पहले फेज में 100 भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया हो चुकी है। इस संबंध में डीसी निर्माण अजीत तिवारी ने बताया कि विभागीय निर्देशों और नियमों के अनुसार इन भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अभियंताओं ने इन सभी भवनों को जर्जर घोषित कर दिया है।

विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में इन सभी भवनों को जर्जर किए जाने का निर्णय ले लिया गया है। इसके बाद बैठक बुला कर इन सभी की नीलामी की प्रक्रिया की जायेगी,टेंडर निकले जायेंगे और फिर इनके ध्वस्तीकरण की करवाई शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि जिले में 1208 परिषदीय विद्यालय चलाए जाते हैं। इनमे बहुत सारे विद्यालयों के भवन पुराने और जर्जर हो चुके हैं। विद्यालय के अध्यापक हमेशा इस संबंध में परेशान रहते। बार बार मिल रही शिकायतों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इनको चिन्हित करके जिला तकनीकी टीम को रिपोर्ट सौंप दी है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि ध्वस्तीकरण की सभी प्रक्रिया विभागीय नियमों के अनुसार ही की जायेगी।

Hindi News / Mau / Mau News: परिषदीय विद्यालयों के 115 भवन ढहाए जायेंगे, तैयारियां शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो