इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार ने बताया कि इस रेस्टोरेंट के बारे में काफी दिनों से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इसको संज्ञान में लेते हुए और प्रशासन के मानक के अनुरूप होटल और रेस्टोरेंट चलाए जाने की मंशा से आज यहां पर छापा मारा गया है। यह पूरा रेस्टोरेंट मानक और नक्शे के विपरीत बना हुआ है। पार्किंग की जगह रसोई बना दी गई है, जबकि दुकान के नक्शे पर रेस्टोरेंट संचालित हो रहा था।
दुर्घटना को दे रहा दावत
मानक के विपरीत बना हुआ हॉट एंड कुल है तो किसी बड़े होटल की तरह शानदार परंतु ऊपर बने बैंक्वेट हॉल जिसमे कम से कम 200 लोगों के बैठने की सुविधा थे,उसने कोई फायर सिस्टम नहीं लगा हुआ था। इस तरह की लापरवाही से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।