scriptCrime News: माफिया रमेश सिंह पर योगी सरकार का एक्शन, करोड़ो की संपत्ति होगी कुर्क | Mafia Ramesh Singh's property worth crores will be confiscated | Patrika News
मऊ

Crime News: माफिया रमेश सिंह पर योगी सरकार का एक्शन, करोड़ो की संपत्ति होगी कुर्क

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने 2 करोड़ 86 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क करने के जारी किए आदेश।
अपराध करके अवैध धन से अर्जित चल-अचल संपत्तियों के खिलाफ लगातार चलेगा अभियान:-जिलाधिकारी mau

मऊDec 19, 2023 / 05:16 pm

Abhishek Singh

saraymau.jpg

मऊ समाचार

Mau Crime: मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल चार लोगों की 2 करोड़ 86 रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियो को कुर्क करने के आदेश जारी किए, जिसमें रमेश सिंह उर्फ काका पुत्र रामवृक्ष सिंह, निवासी कैथवली थाना सरायलखंसी जनपद मऊ, जो आईआर 212 गैंग का सरगना भी है,के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपने साले लल्लन सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवबचन सिंह निवासी पिंडोहरी थाना हलधर पुर जनपद मऊ की पत्नी सुनैना सिंह के नाम से ग्राम पिंडोहरी थाना हलधरपुर में विभिन गाटा संख्याओं में अलग-अलग रकबा की कई जमीनों का क्रय किया गया था, जिनका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 21 लाख 61 हजार रुपए है।
माफिया रमेश के सहयोगी अरविंद की संपत्ति भी होगी कुर्क

इसी प्रकार अभियुक्त अरविंद सिंह पुत्र बसावन सिंह निवासी पखईपुर (कुशमौर) थाना सरायलखंसी जनपद मऊ द्वारा अपराध करके अर्जित अवैध धन के माध्यम से अपनी पैतृक जमीन आराजी संख्या 712 के लगभग 56 कड़ी में नवनिर्मित आलीशान मकान जिसकी कुल अनुमानित कीमत 40 लाख तथा नवनिर्मित बैठका, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। इसके अलावा सीमा इंटरप्राइजेज के नाम से किराए की दुकान के अंदर सामानों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए है, इन सभी को कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।
अभियुक्त सर्वेश त्रिपाठी पुत्र सुरेंद्र त्रिपाठी निवासी हिकमा, थाना कोपागंज जनपद मऊ के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अभियुक्त सर्वेश त्रिपाठी द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपने सगे भाई दुर्गेश त्रिपाठी पुत्र सुरेंद्र त्रिपाठी के नाम पर वाहन संख्या यूपी 54एटी/4680 बजाज ऑटो खरीदा था,जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए है, उसे भी कुर्क करने के आदेश जारी किए। एक अन्य अभियुक्त शनि कुमार पुत्र बिरजू निवासी सुल्तानपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अवैध धन से अभियुक्त के नाम से वाहन संख्या यूपी 54 एएल/0 782 बजाज पल्सर एनएस 160 मोटरसाइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 72 हजार रुपए है,को भी कुर्क करने के आदेश जारी किए।इस प्रकार आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 86 लाख रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए।

Hindi News / Mau / Crime News: माफिया रमेश सिंह पर योगी सरकार का एक्शन, करोड़ो की संपत्ति होगी कुर्क

ट्रेंडिंग वीडियो