शासन स्तर पर चिन्हित माफिया तथा आईआर गैंग 212 का सरगना रमेश सिंह उर्फ काका पुत्र रामबृक्ष सिंह निवासी कैथोली थाना सरायलखंसी द्वारा अपराध व अवैध गतिविधियों से अर्जित धन द्वारा अपने सगे-सम्बन्धियों के नाम से क्रय किया गया 02 महिन्द्रा स्कॉर्पियों वाहन (14 लाख 45 हजार) रूपये तथा एक जे0सी0बी0 वाहन (28 लाख 48 हजार) रूपये को जिलाधिकारी मऊ के आदेश के क्रम में अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट जब्त किया गया।
युवक की हत्या के बाद एक्शन में पुलिस जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पखईपुर गांव में बीते 25 जुलाई को हुए हत्याकांड में माफिया रमेश सिंह से जुड़े व्यक्ति अरविंद का नाम आने से पुलिस एक्शन में है। ग्राम पंचायत चुनाव के वर्चस्व में अरविंद सिंह द्वारा एक दशक में तीन हत्या हो चुकी है। तीनो हत्या में गैंगेस्टर अरविंद सिंह का नाम आया। अरविंद सिंह माफिया रमेश सिंह का करीबी है जो पुलिस का सिर दर्द बना हुआ है। अब 25 जुलाई की हत्याकांड के बाद पुलिस अरविंद के आका रमेश सिंह काका पर एक्शन में जुट गई है।