जाहिर सी बात है जब राम लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं तो खुशियां और जश्न भी सर्वव्यापी रहेगा।
जिन लोगों के बीच वनवास के दौरान राम रहे वह भी अब राम के स्वागत में डूबे हुए है। वनवासी समुदाय के मोहल्ले में सोहर गाए जा रहे हैं, राम के गीत गाए जा रहे हैं। हलवा पूड़ी बनाने की तैयारी चल रही है। सारी सामग्री जुटाई जा रही है।सबके घरों की सफाई हो गई है। दीपोत्सव मनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
मऊ•Jan 22, 2024 / 09:35 am•
Abhishek Singh
Ram Mandir Ayodhya
Hindi News / Mau / Ram Mandir: बनवासी समुदाय जश्न में डूबा, हलवा पूरी बनाकर करेंगे राम का स्वागत