scriptBallia News: मामी के प्यार में पागल युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, शादी न होने पर चढ़ा बरगद के पेड़ पर, हलकान रही पुलिस | Patrika News
मऊ

Ballia News: मामी के प्यार में पागल युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, शादी न होने पर चढ़ा बरगद के पेड़ पर, हलकान रही पुलिस

बलिया जिले के सुखपुरा थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मामी के प्यार में पागल युवक जान देने की नियति से बरगद के पेड़ पर चढ़ गया। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर युवक को नीचे उतारा।

मऊOct 27, 2024 / 06:05 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के सुखपुरा थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मामी के प्यार में पागल युवक जान देने की नियति से बरगद के पेड़ पर चढ़ गया। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर युवक को नीचे उतारा।

आपको बता दें कि बलिया जिले के सुखपुरा थानाक्षेत्र के मिड्ढा गांव निवासी अजय राजभर पुत्र कीनू राजभर को अपनी ही सगी मामी से एकतरफा प्यार हो गया। युवक मामी के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उससे शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। जब घर वाले नहीं माने तो वो दो तीन दिन से फांसी लगाने की कोशिश करने लगा। घर वालों ने खूब समझाया। किसी तरह मनाया परंतु शनिवार की सुबह वो फिर मिड्ढा अरकेआईटीआई स्कूल के पीछे बाबा बसपाली के स्थान स्थित विशाल बरगद के पेड़ पर चढ़ कर जोर जोर से चिल्लाते हुए मामी से शादी न होने की स्थिति में जान देने की बात करने लगा।
यह देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोगों ने युवक को समझाना शुरू किया पर किसी भी स्थिति में वह नीचे आने को तैयार नहीं था। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह और चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह के काफी समझने पर युवक नीचे उतरने को राजी हुआ । बड़ी मशक्कत के बात जोर जोर से रोते हुए युवक जब नीचे उतरा तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Mau / Ballia News: मामी के प्यार में पागल युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, शादी न होने पर चढ़ा बरगद के पेड़ पर, हलकान रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो