मथुरा

मथुरा में डिरेल हुई मालगाड़ी, पटरी से नीचे उतरे 25 से ज्यादा वैगन

मथुरा के वृंदावन रेलखंड पर कपलिंग टूटने की वजह से मालगाड़ी डिरेल हो गई है। मालगाड़ी के डिरेल होने से लोको पायलट रोने लगा। आइए बताते हैं पूरी घटना…

मथुराSep 19, 2024 / 01:08 am

Nishant Kumar

मथुरा के वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। पटरी के कपलिंग टूटने की वजह से मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। इस घटना के कारण दिल्ली मथुरा का ट्रैक बंद हो गया है 20 से भी ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

कानपुर में  ADG रेलवे ने किया ट्रैक का निरीक्षण, कहा- आरोपियों की जल्दी होगी गिरफ्तारी

डीआरएम ने क्या कहा ?

आगरा डिवीजन के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा “करीब आठ बज के बारह मिनट पर जो सूचना प्राप्त हुई है की ये गाड़ी डिरेल कर गई है। हम अभी साइट पर पहुंचे हैं तो अभी मुआयना कर रहे हैं की इसके रेस्टोरेशन में कितना टाइम लगेगा।”

रोने लगे लोको पायलट

हादसे के बाद लोको पायलट रोने लगे। लोको पायलट शेर सिंह ने कहा कि हमारी ड्यूटी आगरा से तुगलकाबाद तक की थी उससे पहले ही ये हादसा हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mathura / मथुरा में डिरेल हुई मालगाड़ी, पटरी से नीचे उतरे 25 से ज्यादा वैगन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.