scriptकार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा | UP Energy Minister Shrikant Sharma review law and order situation | Patrika News
मथुरा

कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री ने एसएसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की।-लस्सी व्यापारी के परिजनों को दिया हर संभव मदद का अश्वासन

मथुराJun 01, 2019 / 09:45 pm

अमित शर्मा

Shrikant Sharma

कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा

मथुरा। जनपद की कानून व्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एसएसपी के साथ समीक्षा की। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। साथ ही उन्होंने जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी के साथ समीक्षा की।
Shrikant Sharma
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में मौजूदगी की खबर पर बड़ी संख्या में फरियादी पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पहुंच गये। उन्होंने लोगों की एक-एक कर समस्यायें सुनीं। समस्यायें सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा तुरंत निस्तारण के निर्देशित संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद पहली बार जनपद के अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से सुरक्षा को लेकर चर्चा की।
Shrikant Sharma
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाये। वहीं चौक बाजार में हुई लस्सी विक्रेता की हत्या के मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि चौक बाजार में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात हुई है। जिसमें कई लोगों को पकड़ कर पुलिस जेल भी भेज चुकी है। बाकी बचे अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक लस्सी विक्रता के परिजनों को पांच लाख रूपए की मदद की भी बात कही है।

Hindi News / Mathura / कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो