मथुरा

यूपी में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली आगरा रेल मार्ग बाधित

Train derail in UP: आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी यूपी के मथुरा में पटरी से उतर गई। जिससे आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। हादसे में मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे आ गए। सप्ताह भर के अंदर यूपी में यह दूसरी घटना है।

मथुराSep 19, 2024 / 09:29 am

Krishna Rai

Train derail in UP: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से आगरा से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को जो जहां थीं, वहीं रोक दिया गया। रेलवे के अधकारियों ने बताया कि ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही रेल यातायात को सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा। हादसे से सैकड़ों यात्री असमंजस में हैं।
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
Train derail in UP: आगरा रेल मंडल में मथुरा में वृंदावन और अझई के बीच शाम करीब साढे़ 8 बजे कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। गाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और कोयला ट्रैक पर फैल गया है। लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को ठीक करने में कम से कम 10-12 घंटे लगेंगे। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है।
दिल्ली आगरा रूट बाधित

Train derail in UP: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दिल्ली से आगरा रेल रुट बाधित हो गया।
दिल्ली-आगरा अप-डाउन ट्रैक पर ट्रेन यातायात रोक दिया गया। और इसको दुरुस्त करने का काम रात से ही शुरू कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बड़ा है।

Hindi News / Mathura / यूपी में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली आगरा रेल मार्ग बाधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.